दांत में आ गया है पीलापन? इन आसान तरीकों से करें साफ, मोतियों की तरह चमक सकते हैं Teeth

Gharelu nuskhe : आज हम यहां पर कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके दांत पर जमी पीली परत को आसानी से साफ कर सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके आप पीले दांत की सफाई कर सकते हैं.  

Teeth whitening remedy : मोतियों की तरह चमकते दांत आपको खुलकर हंसने की आजादी देते हैं, आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं और मुस्कान को और खूबसूरत बनाते हैं. साथ ही आपके व्यक्तित्व को भी निखारते हैं. इसलिए ओरल हेल्थ का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में आज हम यहां पर कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपके दांत पर जमी पीली परत को साफ करेंगे, बल्कि मुंह में मौजूद बैड बैक्टीरिया से भी निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं उन होम रेमेडीज के बारे में...

चेहरे की ढीली स्किन में कैसे लाएं कसाव, जानिए यहां असरदार तरीका

दांत का पीलापन कैसे करें दूर - How to remove yellowness of teeth

पहला नुस्खा

आप अपने पीले दांत की सफाई बेकिंग सोडा से कर सकते हैं. यह नुस्खा न सिर्फ आपके दांतों को चमकाएगा बल्कि उनमें लगे कीड़ों को भी मारने का काम कर सकता है. 

इसके लिए बस आपको बेकिंग सोडा में पानी, नींबू का रस, थोड़ा सा गुलाब जल और लौंग का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करना है. फिर टूथब्रश की मदद से दांतों पर रगड़ना है और फिर साफ पानी से कुल्ला कर लेना है. ध्यान रखें इससे दिन में बस एक बार ही ब्रश करना है.

Advertisement

दूसरा नुस्खा

पीले दांत को साफ करने में सरसों का तेल और नमक का मिश्रण भी आपके काम आ सकता है. यह दांतो को चमकाने के साथ मुंह में मौजूद खराब बैक्टीरिया को भी दूर करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

इसके लिए बस आपको आधा चम्मच सरसों के तेल में चुटकी भर नमक मिलाकर पेस्ट तैयार करना है. फिर ब्रश की मदद से दातों पर कुछ देर के लिए मसाज करिए. आप चाहें तो उंगली से भी दांतों और मसूड़ों पर इस पेस्ट को मल सकते हैं.  
आपको सरसों और नमक के इस नुस्खे को करीब 3 से 5 मिनट तक दांतों पर रगड़ना है. 

Advertisement

तीसरा नुस्खा

दांतों को सफेद करने के लिए आप केले के छिलके की भी मदद ले सकते हैं. दरअसल, केले में मौजूद पोटैशियम, मैग्नीज और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स दांत सोख लेते हैं. इससे दांत न सिर्फ सफेद चमकदार होते हैं बल्कि मजबूत भी होते हैं.

Advertisement

आप केले के छिलके के इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार ट्राई कर सकते हैं. आपको बस छिलके के सफेद वाले हिस्से को दांतों पर 1 या 2 मिनट के लिए रगड़ना है. ऐसा करने से आपको कुछ दिन में ही अंतर महसूस होने लगेगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 


 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: वक्फ बिल के पक्ष में क्या तर्क और किस बात पर विरोध | NDTV India