Weight Loss Drink: वजन कम करने के लिए घर पर बनाएं यह ड्रिंक, तेजी से पिघलने लगेगी पेट की चर्बी 

Belly Fat Loss Drink: वजन से परेशान लोग वर्कआउट के लिए समय नहीं निकाल पा रहे तो इस वेट लॉस ड्रिंक को पी सकते हैं. यह पेट की चर्बी को घटाने में अच्छा असर दिखाती है.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How to lose fat: इस तरह कम होगा वजन. 

Weight Loss: बढ़ते वजन को लेकर हम में से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. ना सिर्फ पेट बल्कि जांघों, कमर और हाथों पर भी फैट (Fat) जमता हुआ नजर आने लगता है. वहीं, अपनी व्यस्त जीवनशैली में वर्कआउट (Workout) के लिए समय निकालना भी आसान नहीं होता. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय बेहद काम के साबित हो सकते हैं. इसी तरह का एक नुस्खा है यह वेट लॉस ड्रिंक (Weight Loss Drink) जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है. इस वेट लॉस ड्रिंक को जीरा (Cumin) से बनाया जाता है जो पेट की चर्बी (Belly Fat) पर खासतौर से कमाल का असर दिखाती है. आइए जानें किस तरह से बनाई जाती है वजन कम करने वाली ड्रिंक. 

त्वचा पर निखार और चमक लाती है यह लाल चीज, दूध में मिलाकर पीने पर दिखता है कमाल का असर 


जीरा वेट लॉस ड्रिंक | Cumin Weight Loss Drink 


जीरा भारतीय घरों में सब्जी और अन्य पकवान में डालने वाला खास मसाला है. इससे शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं जिनमें से एक वजन कम होना भी है. जीरा पाचन को बेहतर करने में असरदार है, इसमें आयरन की भरपूर मात्रा पायी जाती है, शरीर की सूजन को कम करने के लिए जीरे का सेवन किया जा सकता है और जीरा फैट को भी कम करता है. 

Advertisement


वजन कम करने के लिए जीरे का सेवन करना बेहद आसान है. यह बेली फैट पर तो असर दिखाता ही है साथ ही पूरे शरीर के फैट को भी टार्गेट करता है. आप जीरे को रोजाना सीमित मात्रा में चबा भी सकते हैं और इसकी ड्रिंक बनाकर भी पी सकते हैं. 

Advertisement

जीरा ड्रिंक 


जीरा ड्रिंक बनाने के लिए 2 चम्मच जीरे को पानी में रातभर या फिर कम से कम 5 से 6 घंटे तक भिगोकर रखें. इसके बाद इस पानी को उबालें और फिर छान लें. इसमें नींबू का रस (Lemon Juice) मिलाकर सुबह खाली पेट कम से कम 2 हफ्तों के लिए पिएं. इसका असर धीरे-धीरे नजर आने लगता है. 

Advertisement

जीरा पाउडर से बनी ड्रिंक 


जीरे को भिगोने के अलावा इसका पाउडर (Cumin Powder) बनाकर भी ड्रिंक तैयार की जा सकती है. इसके लिए जीरे को पीस लें. अब एक कप पानी को उबालकर उसमें जीरे का एक चम्मच पाउडर डालें. इसे खाना खाने के बाद पीना फायदेमंद रहता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Calcium की कमी होने पर शरीर पर दिखने लगते हैं ये 5 लक्षण, अनदेखा करने की ना करें भूल 

बांद्रा के क्रोम स्टूडियो में स्पॉट हुये अर्जुन कपूर

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article