Menstruation Health: महिलाओं को हर महीने पीरिड्स होते हैं. आमतौर पर सभी जानते हैं कि पीरिड्स का रंग लाल होता है. लेकिन, पीरियड्स के दौरान कई बार महिलाओं को अलग-अलग रंग का पीरियड ब्लड (Period Blood) भी नजर आ सकता है. किसी का पीरियड ब्लड संतरी भी हो सकता है, किसी का ब्लड हल्का गुलाबी नजर आ सकता है तो किसी का गहरा लाल या भूरे रंग का भी हो सकता है. कई बार पीरियड्स का ऐसा अतरंगा रंग देखकर घबराहट भी होने लगती है और समझ नहीं आता कि यह नॉर्मल है या किसी बीमारी का संकेत. आपकी इसी उलझन को सुलझा रही हैं डाइटीशियन श्वेता जे पांचाल. श्वेता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर ही सेहत से जुड़े टिप्स साझा करती रहती हैं. ऐसे में बिना देरी किए श्वेता से ही जानते हैं पीरियड्स के अलग-अलग रंग का मतलब.
पीरियड्स ब्लड के अलग-अलग रंग का मतलब | Meaning Of Different Period Blood Color
डाइटीशियन श्वेता पांचाल का कहना है कि पीरियड्स का अलग-अलग रंग आपकी हार्मोनल हेल्थ के बारे में बहुत कुछ कहता है.
रस्टी ऑरेंज - अगर आपका पीरियड ब्लड रस्टिक ऑरेंज कलर का है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में डिहाइड्रेशन है या आप आयरन सप्लीमेंट्स पर हैं. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि सर्वाइकल म्यूकस ब्लड में आ गया है.
हल्का गुलाबी रंग - हल्के गुलाबी रंग के पीरियड का मतलब हो सकता है कि आपके पीरियड्स बस अभी शुरू ही हुए हैं यानी पीरियड्स की शुरुआत में हल्के गुलाबी रंग का पीरियड नजर आ सकता है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि एस्ट्रोजन के लो लेवल के चलते आपका पीरियड कम दिनों के लिए आता है या फिर यह अनीमिया की निशानी हो सकता है.
भूरे या काले रंग - अगर आपको भूरे या काले रंग का पीरियड ब्लड (Black Period Blood) नजर आता है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस रंग के पीरियड का मतलब है कि पीरियड ब्लड यूट्रस में ज्यादा देर तक रहने के कारण ऑक्सीडाइज हो गया है और इस रंग का हो गया है.
हल्का लाल रंग - हल्के लाल रंग का पीरियड एकदम नॉर्मल है. यह फ्रेश ब्लड है और इसका मतलब है कि महिला को किसी तरह की हार्मोनल दिक्कत नहीं है.
लाल रंग का पीरियड क्लॉट के साथ - अगर आपको क्लॉट्स (Blood Clots) के साथ चटक लाल रंग का पीरियड होता है तो इसका मतलब हो सकता है कि शरीर में इस्ट्रोजन ज्यादा है. इसी वजह से ब्लड क्लॉट्स बन रहे हैं.
नीला या पर्पल रंग का पीरियड - अगर आपके पीरियड का रंग नीला या पर्पल नजर आ रहा है तो इसकी वजह इंडियोमेट्रिक ओवेरियन सिस्ट हो सकता है. आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.