चेहरे से टैनिंग और धब्बे हटा देगा कॉफी का यह फेस पैक, बस इस तरह करना होगा तैयार

Tanning Removal Face Mask: धूप के कारण चेहरे पर टैनिंग हो जाती है. इन धब्बों को हटाकर चेहरा साफ करने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Face Mask For Tanning: चेहरे को निखार देगा यह कमाल का फेस पैक.

Skin Care: गर्मियों की तेज धूप और चिलचिलाहट चेहरे पर टैनिंग का कारण बनती है. टैनिंग के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं जो चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं. इन धब्बों (Dark Spots) को छुड़ाने के लिए यूं तो बाजार में कई प्रोडकट्स उपलब्ध हैं, लेकिन जब आप घर पर ही इन धब्बों को हटाने का नुस्खा तैयार कर सकते हैं तो भला बाजार की चीजों पर पैसे क्यों खर्च करना. यहां जानिए कॉफी और बेसन को मिलाकर किस तरह टैनिंग (Tanning) हटाने वाला फेस पैक तैयार करके लगाया जा सकता है. इस फेस पैक से टैनिंग हल्की ही नहीं होती बल्कि चेहरे पर बेदाग निखार भी नजर आता है. 

ढीली त्वचा में भी आ जाएगी कसावट अगर चावल को इन तरीकों से लगाने लगेंगी चेहरे पर 

टैनिंग हटाने वाला फेस पैक | Tanning Removal Face Pack 

टैनिंग हटाने वाला यह फेस पैक हटाना बेहद ही आसान है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा चम्मच कॉफी (Coffee) में, आधा चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा निखर जाएगा. यह फेस पैक हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है. आप चाहे तो इसे हफ्ते में 2 बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सरसों या नारियल का तेल नहीं बल्कि इस फूल से बना हेयर ऑयल दोगुनी तेजी से बढ़ाता है बाल, घर पर बना सकते हैं आप

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • टमाटर के रस को चेहरे पर मलने पर टैनिंग कम हो सकती है. टमाटर के गूदे में नींबू का रस मिलाकर भी लगाया जा सकता है. 
  • सिर्फ बेसन (Besan) और दही मिलाकर भी फेस पैक तैयार किया जाता है. इस फेस पैक से स्किन एक्सफोलिएट भी होती है और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. 
  • आलू और नींबू के रस को एकसाथ मिलाकर चेहरे पर मलने से टैनिंग की दिक्कत दूर हो जाती है. ये दोनों ही रस चेहरे पर नेचुरल ब्लीच की तरह असर दिखाते हैं. 
  • चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर लगाने पर चेहरे की टैनिंग हल्की होती है. इन दोनों ही चीजों को साथ मिलाकर लगाने पर स्किन को निखार मिलता है. इसके अलावा, रूखी-सूखी त्वचा पर चमक नजर आती है सो अलग. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Kanker में नक्सली मुठभेड़ का तीसरा दिन, सुरक्षाबल ने नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा
Topics mentioned in this article