विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2019

25 December: इन शानदार Christmas Status से दें क्रिसमस की बधाई

Christmas 2019: आपका जीवन उत्साह, प्यार, शांति और अच्छाई से भरा रहे...इस पवित्र मौसम की शुभकामनाएं, मैरी क्रिसमस!

25 December: इन शानदार Christmas Status से दें क्रिसमस की बधाई
क्रिसमस स्टेटस (Christmas Status)
नई दिल्ली:

Christmas Day: 25 दिसंबर (25 December) का मौका हो और आपके फोन में नए साल और क्रिसमस से जुड़ा कोई स्टेटस ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. साल के आखिरी दो बड़े दिन क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. पार्टी करते हैं और साथ बैठ जश्न मनाते हैं. बच्चों को तोहफे दिए जाते हैं और बाहर घुमाया जाता है. इसी के साथ एक-दूसरे को मैसेज के जरिए क्रिसमस और नए साल (Happy New Year 2020) की बधाई दी जाती है. बता दें, क्रिसमस जीसस क्रिस्ट (Jesus Christ) के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन के जश्न में लोग क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को भी घरों में सजाते हैं. यहां जानिए 25 दिसंबर के शानदार स्टेटस (Christmas Status), जिन्हें अपने मोबाइल पर लगाकर आप क्रिसमस दिवस की बधाई (Merry Christmas) दे सकते हैं. 

25 December पर इन मैसेजेस से दें Christmas Day की बधाई

आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना

आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाये
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं

मुबारक हो तुमको
क्रिसमस और नव वर्ष मेरे यार

बनी रहे खुशियां
आपके जीवन में कभी ना आए गम
मुबारक हो आपको हैपी मैरी क्रिसमस

Christmas Day: 25 दिसंबर को मनाया जाएगा क्रिसमस डे, जानिए इस 'बड़ा दिन' के बारे में सबकुछ

क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे

आपका जीवन उत्साह, प्यार, शांति और अच्छाई से भरा रहे...इस पवित्र मौसम की शुभकामनाएं, मैरी क्रिसमस!

क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में
लाये खुशियां अपार,
आप सभी को क्रिसमस 2019 की शुभकामनायें

क्रिसमस और नव वर्ष की, शुभकामनाएं

क्रिसमस मौका है प्यार और उत्सव का. आपको और आपके प्रियजनों को मेरी क्रिसमस

आपका क्रिसमस भी आपकी तरह खास और अनोखा हो
मेरी क्रिसमस.

आशा है क्रिसमस का ये मौसम आपकी जि़ंदगी में बहुत सारी खुशियां भर दे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Christmas, Christmas 2019, 25 December, क्रिसमस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com