Childhood Arthritis: बच्चों में भी हो सकती है आर्थराइटिस की समस्या, इस तरह करें शुरुआती लक्षणों की पहचान 

Childhood Arthritis Early Symptoms: आर्थराइटिस किसी भी उम्र के बच्चों को हो सकता है. अगर आपके बच्चे को हड्डियों या जोड़ों में अक्सर दर्द महसूस होता है तो आपको भी आर्थराइटिस के शुरुआती लक्षणों के बारे में जान लेना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Arthritis in Children: इस तरह पता लगाया जा सकता है बच्चे को आर्थराइटिस है या नहीं. 

Childhood Arthritis: आमतौर पर आर्थराइटिस या जोड़ों के दर्द (Joint Pain) और सूजन की दिक्कत वयस्कों में ही देखी जाती है, लेकिन बच्चों को भी आर्थराइटिस हो सकता है. असल में आर्थराइटिस किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों को आर्थराइटिस (Arthritis) होने पर उनकी रोजमर्रा की एक्टिविटीज और कामों पर असर पड़ता है. 16 साल की उम्र से छोटे बच्चों को आर्थराइटिस होने पर इसे चाइल्डहुड आर्थराइटिस या जुवेनाइल आर्थराइटिस (Juvenile Arthritis) कहा जाता है. आइए जानें, यह बीमारी किस-किस तरह से बच्चों को प्रभावित करती है और इसके शुरुआती लक्षण व संकेत किस तरह पहचाने जा सकते हैं. 

Vitamin K है शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, इन 5 फूड्स में मिलता है विटामिन के, आप भी जानिए


चाइल्डहुड आर्थराइटिस के शुरुआती लक्षण | Childhood Arthritis Early Symptoms And Signs 



बच्चों में आर्थराइटिस (Arthritis in children) जेनेटिक्स के कारण भी हो सकता है और वातावरण के कारण भी. यह एक ऑटोइम्यून रोग है जिसके कारण शरीर का इम्यून सिस्टम जोड़ों में सूजन (Swelling in joints) और संक्रमण का कारण बनता है. इससे बच्चों के जोड़ों में परमानेंट डैमेज भी हो सकता है जिससे उन्हें चलने तक में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

बच्चों में आर्थराइटिस के लक्षण 

  • बुखार 
  • सूजन 
  • जोड़ों में दर्द 
  • भूख ना लगना
  • रैशेज 
  • थकान महसूस करना 
  • आंखों में संक्रमण 
  • चलने, तैयार होने, खेलने-कूदने में परेशानी होना. 

चाइल्डहुड आर्थराइटिस का इलाज 


बच्चों में आर्थराइटिस हो जाने पर फिजिकल इग्जेमिनेशन के बाद ही ट्रीटमेंट शुरू होता है. इसमें एक्सरे, लैब टेस्ट और डॉक्टर के अच्छी तरह लक्षणों को जांचना शामिल है. इसके बाद ही बच्चों का इलाज शुरू किया जाता है. अगर आपके बच्चे में उपरोक्त लक्षण नजर आने लगे हैं तो यह आर्थराइटिस होने का संकेत हो सकता है.  

Advertisement

Monsoon में बालों में काटने लगी है जूं तो ना हों परेशान, बस अपनाकर देखें ये 5 नुस्खे, रातोंरात गायब होंगी Lice

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार
Topics mentioned in this article