Hair Care: बालों की देखरेख की बात आती है तो दूध का जिक्र भी आ ही जाता है. दूध बालों के लिए बनाए जाने वाले हेयर मास्क में खूब इस्तेमाल होता है. लेकिन, रसोई की एक और ऐसी ड्रिंक है जो दूध से भी अच्छा असर बालों पर दिखा सकती है. यह चीज है छाछ. बालों पर छाछ (Buttermilk) लगाने के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं. छाछ बालों के टेक्सचर को बेहतर करने में असरदार है, इससे स्कैल्प बेहतर तरह से साफ होती है, डैंड्रफ और ड्राइनेस दूर रहती है और बालों को कई पोषक तत्व मिलते हैं जो बाल बढ़ाने में मदद करते हैं. यहां जानिए बालों पर किन-किन तरीकों से छाछ लगाई जा सकती है.
बालों के लिए छाछ | Buttermilk For Hair
छाछ को सिर पर लगाने का सबसे आसान तरीका हे कि इससे बाल धो लिए जाएं. छाछ को कटोरी में लेकर बालों पर डालें. इसके बाद उंगलियों से छाछ को अच्छी तरह सिर की जड़ों पर मलें और फिर पानी से सिर धो लें.
हफ्ते में एक बार लगा लिया यह फेस पैक तो निखर जाएगा चेहरा, शहद और दही आते हैं काम
छाछ का हेयर मास्कबालों को पोषण देने वाले इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बनाने के लिए एक कटोरी में छाछ निकालें. इसमें एक अंडा, 2 से 3 चम्मच ऑलिव ऑयल और आधा मसला हुआ केला और 2 चम्मच शहद डाल लें. सभी चीजों को अच्छी तरह ब्लेंड करें और तैयार हेयर मास्क को बालों में लगाएं. 15 से 20 मिनट इस हेयर मास्क को लगाए रखने के बाद बाल शैंपू से धोकर साफ करें.
छाछ में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और इसे बालों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इस मिश्रण से स्कैल्प साफ होती है और डैंड्रफ (Dandruff) की दिक्कत दूर होती है सो अलग. आप नींबू के रस के बजाय सफेद सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
बालों से बिल्ड-अप और गंदगी हटाने के लिए इस हेयर मास्क को लगाकर देखें. एक चौथाई कप छाछ, 2 चम्मच बेसन और एक ऑलिव ऑयल साथ लेकर मिला लें. इस तैयार पेस्ट को बालों पर तकरीबन आधा घंटा लगाए रखने के बाद सिर धोएं. बालों में चमक आ जाएगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.