Diabetes में खाए जा सकते हैं ये 4 तरह के पत्ते, ब्लड शुगर कम करने में दिखाते हैं असर, डाइट में शामिल करना भी है आसान  

Leaves For Diabetes: डायबिटीज के मरीज अपने खानपान में इन पत्तों को शामिल कर सकते हैं. शरीर के ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं ये पत्ते. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Diabetes Diet: जानिए डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए किन पत्तों का सेवन है अच्छा. 
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्लड शुगर कम करते हैं कुछ पत्ते.
डाइट में किया जा सकता है शामिल.
इन्हें कहते हैं नेचुरल इंसुलिन.

Blood Sugar Control: डायबिटीज सेहत को कई तरह से प्रभावित करती है. ना सिर्फ अंदरूनी बल्कि बाहरी रूप से भी शरीर पर डायबिटीज के कई लक्षण देखने को मिलते हैं. इस रोग में लगातार ब्लड शुगर (Blood Sugar) को सामान्य बनाए रखने की चुनौती होती है जिसके लिए खानपान पर खास ध्यान देना पड़ता है. क्या खाना है और क्या नहीं कि बड़ी सूची है जिसे फॉलो करना अनिवार्य होता है. इस लेख में आपको खानपान से जुड़े कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं. ऐसे कुछ पत्ते हैं जिनका सेवन डायबिटीज में अच्छा माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन पत्तों को नेचुरल इंसुलिन (Natural Insulin) भी कहते हैं क्योंकि यह ब्लड शुगर मैनेज करने में मददगार हैं. आइए जानें कौन से हैं ये पत्ते. 

लोगों ने कहा मर्दों जैसी बॉडी बना ली, फिर भी 2 बच्चों की मां और हाउसवाइफ 25 किलो वजन घटाकर बनी पावरलिफ्टर


ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाले पत्ते | Leaves That Control Blood Sugar 

आम के पत्ते 


आम के पत्ते ब्लड शुगर को स्टेबलाइज कर सकते हैं. इनमें पेक्टिन, विटामिन सी और फाइबर की अच्छी मात्रा पायी जाती है. ये पत्ते डायबिटीज के साथ-साथ कॉलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने में भी असरदार होते हैं. इन पत्तों (Mango Leaves) के सेवन के लिए आप इनका पानी बनाकर पी सकते हैं. 10 से 15 आम के पत्ते लें और उन्हें पानी में डालकर उबाल लें. जब पानी अच्छी तरह उबल जाए तो इसे रातभर रखा रहने दें और अगले दिन छानकर पी लें. 

Advertisement

करी पत्ता 

खाने में स्वाद का तड़का लगा देने वाले करी पत्ते (Curry Leaves) चबाना डायबिटीज में अच्छा साबित होता है. इन पत्तों में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक है. आप रोज सुबह इन्हें चबा सकते हैं या फिर सब्जी में इन्हें डाला जा सकता है. 

Advertisement

अश्वगंधा की पत्तियां 

शुगर कंट्रोल करने के लिए अश्वगंधा की पत्तियों का सेवन भी किया जाता है. इन पत्तों को सुखाकर पीसा जाता है और फिर इनका पाउडर बनाया जाता है. इसके बाद हल्के गर्म पानी के साथ इस पाउडर को खाते हैं. ब्लड शुगर नियंत्रित करने का काम करते हैं ये पत्ते. 

Advertisement

मेथी के पत्ते 


मेथी के पत्ते (Fenugreek Leaves)और बीज दोनों ही डायबिटीज की डाइट में शामिल किए जाते हैं. मेथी के पत्तों की सब्जी या सलाद बनाकर खा सकते हैं. वहीं, मेथी के दानों को भिगोकर और पीसकर खाया जाता है. 

Advertisement

किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि सेवन की मात्रा और तरीका आपके ब्लड शुगर के स्तर पर निर्भर करता है जिसकी सही जानकारी आपको चिकित्सक से ही मिलेगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Video: क्या आपने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को गरबा करते देखा?

Featured Video Of The Day
Delhi School Fees Act: दिल्ली में नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article