घर में हर तरफ नजर आने लगी हैं चींटियां और कर दिया है नाक में दम, तो बस यह एक ट्रिक कर देगी इनका सफाया

अगर आप भी घर के हर कोने में और खासतौर से किचन में चींटियों का आतंक देखकर परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह इन चींटियों से छुटकारा पाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चींटियों से छुटकारा चाहिए तो आज ही आजमाकर देख लें यह ट्रिक. 

गर्मियों का मौसम आते ही लाल-काली चींटियां घर में अड्डा जमाने लगती हैं. खासकर किचन में खाने के डिब्बों के पास और चीनी के डिब्बे के अंदर आतंक मचा देती हैं. कपड़ों पर चींटियां (Ants) चढ़ जाएं तो बार-बार शरीर खुजाने पर हालत खराब होने लगती है सो अलग. ऐसे में इन चींटियों से छुटकारा पाना जरूरी होता है. घर की दीवारों से लेकर घर के फर्श तक पर चींटियां नजर ना आएं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि बेहद आसान सी ट्रिक इन चींटियों का खात्मा कर देगी. साथ ही, ऐसे कुछ और भी घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें चींटिंयों से निजात पाने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. 

सरसों के तेल में मुट्ठीभर मिला लें ये पत्ते, बाल झड़ने की दिक्कत दूर होती है और उगते हैं नए बाल

चींटी भगाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Ants 

चींटी भगाने के लिए नमक का स्प्रे (Salt Spray) तैयार किया जा सकता है. आप चींटी के अड्डों पर नमक भी रख सकते हैं और चाहे तो इसका स्प्रे बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. नमक का स्प्रे बनाने के लिए कोई स्प्रे बोतल लें और उसमें 2 से 3 चम्मच नमक डालकर घोल लें. इस तैयार घोल को घर के कोनों, दरवाजों और चींटियां जहां-जहां नजर आती हैं वहां-वहां छिड़क दें. चींटियां मर जाएंगी. 

Advertisement

चाहते हैं कि बच्चा बड़ा होकर बने कामयाब इंसान तो पैरेंट्स को भी जीवन में उतार लेनी चाहिए ये 5 बातें 

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम 

चॉक से चींटियों को भगाया जा सकता है. जहां-जहां चींटियां नजर आती हैं वहां-वहां चॉक (Chalk) से गोले बना दें या फिर घर की दहलीज और खिड़कियों के आस-पास भी चॉक से लकीरें खींच दें. चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है जो चींटियों को दूर रखता है. इससे चींटियां फिर घर में नहीं आ पाती हैं. 

Advertisement

नींबू का रस (Lemon Juice) भी चींटियों को भगाने में असरदार होता है. घर में जिस पानी से पोंछा लगाया जाता है उसमें नींबू का रस डालें और फिर पोंछा लगाएं. इससे फर्श पर चींटियां नहीं आती हैं. 

Advertisement

संतरा भी बिल्कुल नींबू के रस की तरह असर दिखाता है. संतरे के रस को पानी में डालकर इस पानी से पोंछा लगाने पर भी चींटियां दूर रहती हैं. चींटियों से छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. संतरे के छिलकों को किचन के स्लैब पर जहां-तहां फैला देने पर चींटियां दूर रहती हैं.  

चींटियों से छुटकारा पाने के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. सफेद सिरके की में बराबार मात्रा में पानी मिलाएं. इसे चीटिंयों को भगाने के लिए इस्तेमाल करें. इस स्प्रे से चींटियां (Cheentiya) अगर नहीं मरेंगी तो दूर जरूरी भाग जाएंगी. 

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

Featured Video Of The Day
किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...
Topics mentioned in this article