विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2018

दुनिया के सबसे खूबसूरत और सस्ते 10 देश, वहां जाकर भारतीय बन जाते हैं करोड़पति

दुनिया में कई ऐसी जगहे हैं जिनके रुपयों की कीमत भारतीय रुपयों के हिसाब से बहुत कम है. ये ऐसे देश हैं जहां की करेंसी रेट भारत के मुकाबले इतनी कम हैं कि आपको यहां जाकर अमीरों वाली फीलिंग आने वाली है.

दुनिया के सबसे खूबसूरत और सस्ते 10 देश, वहां जाकर भारतीय बन जाते हैं करोड़पति
ये हैं सबसे सस्ते देश, बहुत सस्ते हैं यहां के रुपए
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वियतनाम में एक रुपये की कीमत 315
दुनिया में सबसे सस्ती करेंसी है यहां
भारतीयों के लिए सबसे सस्ते डेस्टिनेशन
नई दिल्ली:

पैसों की कमी कहें या बचत, हम सभी विदेश जाने के नाम से ही खर्चों के बारे में सोचने लग जाते हैं. सभी को ऐसा लगता है विदेशों में जाना मतलब लाखों का खर्च. लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसी जगहे हैं जिनके रुपयों की कीमत भारतीय रुपयों के हिसाब से बहुत कम है. ये ऐसे देश हैं जहां की करेंसी रेट भारत के मुकाबले इतनी कम हैं कि आपको यहां जाकर अमीरों वाली फीलिंग आने वाली है. 

गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन

आज यहां आपको ऐसे 10 जगहों से मिलवा रहे हैं, जिनके रुपयों के सामने भारतीय करेंसी की कीमत जानकर हैरानी हो जाएगी. ऐसा नहीं है कि यहां रुपयों की कम कीमत की वजह से यह जगहें खराब हों या फिर आप यहां घूम नहीं सकते, बल्कि ये सभी देश काफी शानदार हैं. यहां पर आपके हॉलीडे बहुत अच्छे से गुज़रने वाले हैं. 

हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में

श्रीलंका में एक भारतीय रुपये की कीमत है 2 श्रीलंकन रुपए. यानी हर एक रुपया यहां जाकर डबल हो जाएगा. 

नारंगी पासपोर्ट : जानें इसके बारे में सबकुछ, कैसे ये भारतीयों को कर सकता है 'शर्मिंदा'
 

sri lanka


हंगरी में एक भारतीय रुपये की कीमत है 4 हंगरिअन फॉरिन्ट. यानी हर एक रुपया यहां जाकर चार गुना हो जाएगा. 
 

hunry


जिम्बाब्वे में एक भारतीय रुपये की कीमत है 6 जिम्बावियन डॉलर. यानी हर एक रुपया यहां जाकर छ गुना हो जाएगा. 
 

zimbave


कोस्ता रीका में एक भारतीय रुपये की कीमत है 8 कॉलोन्स. यानी हर एक रुपया यहां जाकर आठ गुना हो जाएगा. 
 

costa rica


मंगोलिया में एक भारतीय रुपये की कीमत है 30 टुगरिक. यानी हर एक रुपया यहां जाकर तीस गुना हो जाएगा. 
 

mongolian


कम्बोडिया में एक भारतीय रुपये की कीमत है 63 कम्बोडियल रेयल. यानी हर एक रुपया यहां जाकर तिरसठ गुना हो जाएगा. 
 

combodia


पैरागुए में एक भारतीय रुपये की कीमत है 88 पैरागुएन गुएरानी. यानी हर एक रुपया यहां जाकर अठ्ठासी गुना हो जाएगा. 
 

parague


इंडोनेशिया में एक भारतीय रुपये की कीमत है 206 इंडोनेशियन रुपाह. यानी हर एक रुपया यहां जाकर 206 हो जाएगा. 
 

indoneshia


बेलारूस में एक भारतीय रुपये की कीमत है 216 रुबल. यानी हर एक रुपया यहां जाकर 216 हो जाएगा. 
 

belarus


वियतनाम में एक भारतीय रुपये की कीमत है 350 वियतनामेस डॉन्ग. यानी हर एक रुपया यहां जाकर 350 हो जाएगा. 
 

veitnam

 


देखें वीडियो - बिना ट्रैवल डॉक्यूमेंट भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला, गिरफ्तार
 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com