उत्तर प्रदेश से Cannes तक का सफर तय करने वाली नैन्सी त्यागी ने रचा इतिहास, बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स को छोड़ा पीछे 

Cannes Film Festival में हर नजर अपनी तरफ खींचने वाली Nancy Tyagi ने छोटे शहर से निकलकर अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करने तक का सफर तय किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खुद का बनाया गाउन पहनकर नैन्सी त्यागी ने किया Cannes डेब्यू. 

Cannes 2024: कान फिल्म फेस्टिवल में जितनी वाहवाही ऐश्वर्या राय बच्चन या कियारा आडवाणी नहीं बटोर पाईं उससे ज्यादा सराहना फैशन इंफ्लुएंस नैन्सी त्यागी (Nancy Tyagi) की हो रही है. उत्तर प्रदेश में पैदा हुई नैन्सी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में खुद का सिला हुआ गाउन पहनकर इतिहास रच दिया है. इस पिंग रफ्फल्ड गाउन को बनाने के लिए नैन्सी ने 1000 मीटर कपड़ा लिया और एक महीने में इसे तैयार किया. जब नैन्सी से यह पूछा गया कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो नैन्सी ने बेहद ही मासूमियत के साथ यह जवाब दिया कि इतना बड़ा तो उनका सपना भी नहीं था. 

कॉलेस्ट्रोल, डायबिटीज और PCOS को दूर रखती हैं ये भीगी हुई चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा खाएं खाली पेट 

नैन्सी त्यागी को इंफ्लुएंसर के तौर पर पहचान तब मिली जब इंस्टाग्राम पर उनकी वीडियोज वायरल होने लगीं. नैन्सी खुद से ड्रेस सिलकर अपने अकाउंट पर पोस्ट किया करती थीं. शुरूआती दिनों में नैन्सी की अपने हटकर अंदाज के लिए ट्रोलिंग भी खूब हुई लेकिन फिर नैन्सी ने अपना तरीका बदला, अपने पोस्ट करने के स्टाइल को चेंज किया और लोगों को उनका टैलेंट नजर आने लगा. आज नैन्सी के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं और उनके कान वाले पोस्ट पर 1.9 मिलियन लाइक्स हैं. यह नैन्सी का टैलेंट ही है जो उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेफॉर्म तक लेकर गया है. नैन्सी की खुद से सिली ड्रेस पर सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, ईशा गुप्ता, देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) ने उनकी तारीफ की है. वहीं, नैन्सी की वीडियो देख लोगों ने कान फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंच पर हिंदी बोलने को लेकर नैन्सी को खूब सराहा है. 

डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया किन लोगों को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए स्क्रब, स्किन को हो सकता है नुकसान

Advertisement

अपने अनुभव और भावनाओं को व्यक्त करते हुए नैन्सी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ड्रेस की फोटे के साथ कैप्शन में लिखा, "77वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करना अवास्तविक सा लगता है. मैने अपना दिल और आत्मा दोनों इस पिंक गाउन को बनाने में लगा दिए जिसमें मुझे 30 दिन और 1000 मीटर कपड़ा लगा और यह 20 किलो का गाउन तैयार हुआ. सफर काफी गंभीर रहा, लेकिन हर पल मूल्यवान रहा. मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए खुशी और कृतज्ञता से अभिभूत हूं. यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है और मुझे उम्मीद है कि मेरी क्रिएशन आपको उतनी ही अच्छी लगेगी जितना कि आपका सपोर्ट मुझे प्रेरणा देता है. दिल की गहराई से आप सभी का शुक्रिया."

Advertisement
Advertisement

नैन्सी का कान फिल्म फेस्टिल के स्पेशल इवेंट का लुक भी सभी को बेहद पसंद आ रहा है. अपने पहले लुक में जहां नैन्सी पिंक रफ्फल्ड गाउन पहनें नजर आई थीं वहीं दूसरे लुक में उन्होंने हेड एंब्रोइडरी वाली साड़ी पहनी है. इस साड़ी को भी नैन्सी ने खुद ही तैयार किया है. 

Advertisement

अपने तीसरे आउटफिट में नैन्सी ने  ब्लैक आउटफिट पहना और इस आउटफिट को भी खुद नैन्सी ने ही स्टाइल किया है. इस आउटफिट में एक कॉर्सेट, टेल वाली स्कर्ट और स्टोल का परफेक्ट ब्लेंड है. नैन्सी के इस एलिगेंस और स्लीक आउटफिट को उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत
Topics mentioned in this article