Bhai Dooj 2020: भाई-बहन के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है भाईदूज (Bhai Dooj). इस दिन बहनें भाइयों को अपने घर बुलाकर उन्हें तिलक (Bhai Dooj Tilak Shubh Muhurat) और आरती उतारकर भोजन कराती हैं. उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, बदले में भाई बहन की रक्षा का वचन देकर उन्हें तोहफे देते हैं. रक्षाबंधन की ही तरह भाईदूज भी भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का पर्व है. इस त्योहार को भाई-बहन साथ मिलकर मनाने से पहले फोन के जरिए भी मैसेज भेजकर (Bhai Dooj Messages) सेलिब्रेट करते हैं. आप भी अपने भाई या बहन से मिलने से पहले यहां दिए गए मैसेजेस से एक-दूसरे को भैयादूज की शुभकामनाएं (Happy Bhai Dooj) दें.
Bhai Dooj 2020: आज है भैया दूज, जानिए भाई को टीका लगाने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मान्यताएं
भैयादूज के मैसेजेस (Bhai Dooj Messages in Hindi)
दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
कहना चाहते है, हम फिर से एक बार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj 2020
भैया दूज का त्योहार है
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना बेकरार है
Happy Bhai Dooj 2020
दिल की यह कामना है की आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो, सफलता आपके कदम चूमें
हमारा यह बंधन, सदा ही प्यार से भरा रहे
Happy Bhai Dooj 2020
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj 2020
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना है
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो
Happy Bhai Dooj 2020
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj 2020
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
ना देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
Happy Bhai Dooj 2020
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
Happy Bhai Dooj 2020
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj 2020
भाई दूज के इस पावन अवसर पर
आपकी हर मनोकामना पूरी हो
और वो हर चीज़ आपके पास रहे
जो आप के लिए जरूरी हो
Happy Bhai Dooj 2020
Bhai Dooj 2020: कब है भाई दूज और क्या है इसका महत्व, त्योहार पर बनाएं यह खास पकवान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं