Bhagyashree बालों का झड़ना रोकने के लिए घर पर बनाकर लगाती हैं यह तेल, करी पत्ता समेत मिलाती हैं ये 3 चीजें

Bhagyashree Hair Fall Home Remedy:  बालों का झड़ना रोकने के लिए भाग्यश्री के बताए इस तेल को आप भी लगा सकती हैं सिर पर. इस तेल को बनाना और बालों पर लगाना बेहद आसान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Homemade Oil For Hair Fall Control: प्राकृतिक चीजों से बनाकर तैयार करती हैं भाग्यश्री यह हेयर फॉल कंट्रोल ऑयल.

Celebrity Hair Care: एक्ट्रेस भाग्यश्री को उनकी अदायगी के लिए तो लोग खूब पसंद करते ही हैं लेकिन भाग्यश्री (Bhagyashree) की सोशल मीडिया प्रजेंस भी लोगों का खूब दिल जीतती है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खासतौर से भाग्यश्री एक्टिव रहती हैं. कभी स्किन केयर तो कभी सेहत से जुड़े टिप्स और हेयर केयर की सलाह भी भाग्यश्री सभी से शेयर करती हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में भाग्यश्री ने बताया कि बालों का झड़ना (Hair Fall) रोकने के लिए किस तरह घर पर ही तेल तैयार किया जा सकता है. रसोई में मौजूद चीजों से इस हेयर ऑयल को बनाया जा सकता है. इस होममेड ऑयल से बालों को मजबूती मिलती है, बालों का झड़ना रुकता है, हेयर ग्रोथ होती है और डैंड्रफ जैसी स्कैल्प की दिक्कतों से भी छुटकारा मिल जाता है. अगर आपको भी सेलेब्स की तरह खूबसूरत बाल चाहिए और हेयर फॉल जैसी दिक्कतों से छुटकारा पाना है तो भाग्यश्री के बताए इस हेयर ऑयल को बना लीजिए आज है.

R Madhavan केमिकल्स नहीं बल्कि बालों और चेहरे पर लगाते हैं यह तेल, एक्टर इस तरह 55 की उम्र में भी 35 के आते हैं नजर

भाग्यश्री बनाती हैं बालों का झड़ना रोकने के लिए हेयर ऑयल | Bhagyashree Makes Hair Oil To Stop Hair Fall

भाग्यश्री बताती हैं कि रसोई में हर परेशानी का हल मिल जाता है और झड़ते बालों के लिए भी किचन की ही चीजें काम आ सकती हैं. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि कड़ाई में एक कप नारियल का तेल (Coconut Oil) डालकर उबालें. इसमें थोड़े मेथी के दाने, करी पत्ते और गुड़हल के फूल डाल लीजिए. जब तेल अच्छे से उबल जाए तो इसे अलग शीशी में भर लें. जब तेल ठंडा हो जाए तो इसमें थोड़ा प्याज का रस (Onion Juice) मिला लें. इस तैयार तेल को एक दिन के लिए धूप में रखें. इसके बाद यह तेल सिर पर लगाया जा सकता है. इससे बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement
इस तेल से बालों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं

नारियल का तेल - बालों को घना बनाने और हेयर डैमेज को कम करने के लिए नारियल का तेल असरदार होता है. इस तेल से फ्रिजीनेस भी कम हो जाती है.

Advertisement

मेथी - इस तेल को बनाने में मेथी का इस्तेमाल हुआ है. मेथी से हेयर ग्रोथ प्रोमोट होता है. बालों का झड़ना कम होता है, बालों को मजबूती मिलती है और स्कैल्प हेल्थ बेहतर होता है.

Advertisement

करी पत्ता - बालों को मजबूती देने और समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने के लिए करी पत्ता (Curry Leaves) फायदेमंद होता है.

प्याज का रस - हाई सल्फर कंटेंट होने से प्याज का रस हेयर ग्रोथ स्टिम्यूलेट करता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और डैंड्रफ कम होने में भी असर नजर आता है.

Featured Video Of The Day
Lalan Singh की Mutton Party ने बिहार की सियासत में लगाई आग | Bihar Politics | Bihar Election
Topics mentioned in this article