Vitamin D Deficiency: भारत में 70 से 90 फीसदी लोगों को विटामिन डी की कमी से दोचार होना पड़चा है. विटामिन डी धूप से मिलने वाला विटामिन ही जिसे सनशाइन विटामिन (Sunshine Vitamin) भी कहते हैं. शरीर को कैल्शियम सोखने के लिए भी विटामिन डी की आवश्यक्ता होती है. वहीं, विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाने में, इम्यूनिटी बनाए रखने और मसल्स फक्शंस में फायदेमंद होता है. इस विटामिन की कमी होने पर शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द रहने की समस्या भी हो जाती है. ऐसे में शरीर को विटामिन डी की जरूरत होती है. सूर्य की किरणें (Sunlight) विटामिन डी का मुख्य स्त्रोत होती हैं. ऐसे में यहां जानिए किस समय और कितनी देर धूप सेंकने से विटामिन डी की कमी पूरी हो सकती है.
नाश्ते में खाने के लिए बेस्ट हैं ये फूड्स, अच्छी सेहत के लिए इन चीजों को बना लीजिए डाइट का हिस्सा
विटामिन डी की कमी पूरी करने के लिए कितनी देर धूप लें
शरीर में विटामिन डी लेवल्स बढ़ाने के लिए धूप लेना जरूरी है. सूरज की यूवीबी किरणें विटामिन डी के प्रोडक्शन में मददगार होती हैं और शरीर को तब मिलती हैं जब सूरज की किरणें अपने चरम पर होती हैं. ऐसे में सुबह के 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच धूप लेने पर शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है. लेकिन, धूप कितनी देर ली जा रही है इसका ध्यान रखना भी जरूरी होता है. आमतौर पर 10 से 30 मिनट के बीच धूप सेंकी जा सकती है लेकिन एकदम सटीक समय 15 मिनट है.
15 मिनट धूप लेने पर शरीर को अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिल जाता है. विटामिन डी (Vitamin D) की जरूरत हर उम्र के व्यक्ति को होती है और इसकी कमी सभी को प्रभावित करती है. इसीलिए समय का ध्यान रखते हुए धूप लेना जरूरी है. जरूरत से ज्यादा धूप सेंकने पर शरीर को नुकसान भी हो सकता है.
धूप कितनी देर ली जा रही है इस समय को बैलेंस करना जरूरी होता है. जरूरत से ज्यादा देर धूप लेने पर स्किन को नुकसान हो सकता है और स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. इसीलिए जरूरत से ज्यादा धूप नहीं सेंकनी चाहिए, 15 मिनट के आस-पास धूप सेंकना विटामिन डी पाने के लिए पर्याप्त होता है.
सूरज की किरणों के अलावा खानपान की कुछ चीजें विटामिन डी की अच्छी स्त्रोत (Vitamin D Sources) होती हैं. इन चीजों को डाइट का हिस्सा बनाने पर भी शरीर को विटामिन डी मिल सकता है. इनमें कोड लिवर ऑयल, साल्मन, अंडे, मशरूम, दूध और विटामिन डी फोर्टिफाइड फूड्स शामिल हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.