निखरी त्वचा के लिए ये कोरियन ब्यूटी टिप्स हैं सबसे बेस्ट, इनसे स्किन दमकने लगती है 

Korean Skin Care: कोरियाई महिलाओं की त्वचा हमेशा ही दमकती नजर आती है. आप भी कोरियन स्किन केयर रूटीन से पा सकती हैं निखरा चेहरा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Korean Skin Care Tips: आप भी आजमा सकती हैं कोरियन ब्यूटी टिप्स. 

Korean Beauty Tips: स्किन केयर की बात आती है तो कोरियन स्किन केयर रूटीन, कोरियन ब्यूटी टिप्स और कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का जिक्र जरूर आता है. कोरियन ब्यूटी इंडस्ट्री को मेकअप का हब भी कहा जाता है. स्नेल म्यूसिन से लेकर राइस वॉटर (Rice Water) तक कोरियाई स्किन केयर रूटीन की देन है. यहां आपके लिए ऐसे ही कुछ कोरियाई स्किन केयर टिप्स दिए जा रहे हैं जो चेहरा निखारने के साथ ही उसे बेदाग और चमकदार भी बनाते हैं. 

लंबी और घनी लटें चाहती हैं तो विटामिन ई कैप्सूल का इस तरह कर लीजिए इस्तेमाल, लहराने लगेंगे घुटनों तक बाल 

कोरियन ब्यूटी टिप्स | Korean Beauty Tips 

एक्सफोलिएशन 

कोरियन स्किन केयर में चेहरे को एक्सफोलिएट किया जाता है. एक्सफोलिएशन यानी स्क्रब. चेहरा एक्सफोलिएट करने पर डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं और चेहरे पर नजर आने वाली गंदगी और मैल हट जाते हैं. 1 से डेढ़ मिनट के लिए ही स्क्रब (Scrub) को चेहरे पर मला जाता है और फिर पानी से चेहरा धो लेते हैं. 

मेथी का पानी पीने पर शरीर को मिलते हैं कमाल के फायदे, पाचन भी रहता है अच्छा 

टोनर 

स्किन केयर में टोनर का इस्तेमाल करने पर चेहरे के ओपन पोर्स कम होने में मदद मिलती है. ओपन पोर्स से स्किन का पीएच बैलेंस भी होता है. कोरियाई लोग टोनर (Toner) को चेहरे पर रूई से घिसते नहीं हैं बल्कि उसे डैब-डैब करके यानी हल्की थपथपी देकर लगाते हैं. 

आई क्रीम 

कोरियन स्किन केयर में आई क्रीम भी लगाई जाती है. आई क्रीम लगाने पर स्किन केयर पूरा होता है. इससे अंडर आई डार्क सर्कल्स और आंखों के नीचे पड़ने वाली झुर्रियां भी दूर हो जाती हैं. 

सनस्क्रीन 

यूवीए और यूवीबी किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाई जाती है. कोरियन स्किन केयर में सनस्क्रीन का खूब इस्तेमाल होता है. जो लोग पिग्मेंटेशन से परेशान हैं वे घर के अंदर भी सनस्क्रीन लगा सकते हैं. 

Advertisement
चावल का पानी 

चावल के पानी को चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है. चावल को भिगोकर रखें और इसके पानी को छानकर अलग निकाल लें. इस पानी को फेस टोनर की तरह लगा सकते हैं. फेस पैक बनाने में इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर सुबह शाम चेहरा धोने के लिए भी चावल का पानी (Chawal ka pani) इस्तेमाल में ला सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article