Snow Fall देखने का है मन तो यहां जानिए किस Hill Station पर कब शुरू होती है बर्फबारी?

Snow fall : अगर आपने अब तक स्नो फॉल का लुत्फ नहीं उठाया है, तो भारत की इन पहाड़ी इलाकों की सैर एकबार कर आइए. यकीन मानिए लाइफ टाइम एक्सपीरिएंस होगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सबसे पहले नाम बर्फबारी देखने के लिए कश्मीर के शहर गुलमर्ग (Gulmarg) का आता है.

Hill Station in winter : सर्दियों के मौसम में लोगों को स्नो फॉल (snow fall) देखने का बहुत मन करता है. इसलिए ठंड की छुट्टियां परिवार के साथ बर्फीली जगहों पर बिताना पसंद करते हैं लोग. पत्नी बच्चे के साथ बर्फ में स्केटिंग (skating) करने का एडवेंचर (Adventure places in India) एक अलग ही मजा देता है. अगर आपने अब तक बर्फबारी का लुत्फ नहीं उठाया है, तो भारत की इन पहाड़ी इलाकों की सैर कर आइए एकबार. यकीन मानिए लाइफ टाइम एक्सपीरिएंस होगा.

स्नोफॉल वाले हिल स्टेशन

गुलमर्ग- सबसे पहले नाम बर्फबारी देखने के लिए कश्मीर के शहर गुलमर्ग (Gulmarg) का आता है. यह जगह सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों और बर्फबारी के लिए जानी जाती है. यहां पर स्नो फॉल अक्टूबर से लेकर मार्च तक पड़ती है. तो आप 6 महीनों में कभी भी प्लान बना सकते हैं. 

मनाली- हिमाचल प्रदेश राज्य का सबसे खूबसूरत शहर मनाली (Manali) भी इस लिस्ट में शामिल है. यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा पंजाब के लोगों के लिए तो ये पसंदीदा हिल स्टेशन है. मनाली में भी अक्टूबर से मार्च तक में बर्फबारी होती है. यहां पर आप स्कीइंग, पर्वतारोहण और ट्रैकिंग का आनंद उठा सकते हैं.

Advertisement

लद्दाख- लद्दाख (Laddakh) भी इसमें शामिल है. इसकी खूबसूरती तो पूरे साल देखने लायक होती है. वैसे यहां पर भी अक्टूबर से मार्च के बीच में बर्फ की खूबसूरत सफेद परत देखने को मिलती है. 

Advertisement

औली- उत्तराखंड का छोटा और सबसे सुंदर हिल स्टेशन औली (Auli) भी बर्फबारी के शौकीनों के लिए बेस्ट है. बर्फ से घिरी चोटियां प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन विकल्प है. औली में बर्फबारी का सही समय जनवरी से मार्च तक के बीच होता है. इस जगह पर आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग लुत्फ उठा सकते हैं.

Advertisement

शिमला- यह भी स्नोफॉल के लिए बेस्ट प्लेस है. सर्दियों की छुट्टियां मनाने के लिए ये जगह परफेक्ट है. आप यहां पर वीकेंड में भी जा सकते हैं. शिमला (Shimla) में घूमने के लिए बेस्ट समय है दिसंबर से जनवरी के बीच. यहां पर बर्फ से ढकी जगहें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Ziya Ur Rehman Barq ने जताया न्यायपालिका पर भरोसा, कहा- मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा
Topics mentioned in this article