Best destination in India for couples : भारत एक ऐसा देश है जहां एक शहर से दूसरी शहर बोली, भाषा और संस्कृति बदल जाती है. भारत विविधताओं और प्राकृतिक संपदाओं से भी समृद्ध है. हम इस लेख में आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर कपल्स सबसे ज्यादा घूमने के लिए जाते हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं. Women's Day 2024 : महिलाएं घर की जिम्मेदारी संभालने वाली होम मेकर्स ही नहीं, बल्कि उद्यमी भी बन रही हैं
बेस्ट डेस्टिनेश कपल्स के लिए
गोवागोवा कपल्स के बीच सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन है. शादी के बाद ज्यादातर कपल्स गोवा में अपना समय बिताना पसंद करते हैं. गोवा में लेट नाइट पार्टी का आनंद ले सकते हैं. गोवा बाकी जगहों से काफी सस्ता भी है इसलिए लोग हनीमून के लिए इसे चुनते हैं.
मनालीमनाली भी कपल्स के बीच बहुत फेमस है. यहां की हरियाली और खूबसूरत पहाड़ देखकर आंखों को ठंडक पहुंचती है. ठंड के महीने में आप यहां पर स्नो फॉल का आनंद ले सकते हैं. यहां पर हर मौसम खुशनुमा रहता है इसलिए कपल्स यहां आते हैं.
उदयपुरकई लोग शादी के बाद उदयपुर जाना बहुत पसंद करते हैं. यहां पर कोई भी जगह पिछोला झील जितनी आकर्षक नहीं हो सकती. वहीं, यहां का अंबराई घाट इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
कोवलमकोवलम प्रेमियों के लिए मार्च के महीने में हनीमून ट्रिप के लिए एक शानदार जगह है. यह केरेला का सबसे अच्छा समुद्रतट है. इसका अद्भुत पानी इसे केरल का एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र बनाता है. यह चट्टानों, पहाड़ों, ताड़ के पेड़ से घिरा हुआ है. फरवरी का महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट है.
Women's Day 2024 | कैसे बनीं 21 साल की ताप्सी उपाध्याय Btech Paani Puri Wali
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं