सर्दियों में कम बजट में परिवार के साथ बेस्ट Winter Destinations ढूंढ रहे हैं तो ये 5 जगह हैं पॉकेट फ्रेंडली

Best Winter Destinations: मौसम अच्छा हो तो घूमने-फिरने का अलग ही मजा आता है. ऐसी बहुत सी जगह हैं जो सर्दियों में घूमने के लिए अच्छी हैं. यहां जाने पर आपकी जेब पर भी मार नहीं पड़ेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Travel Destinations: सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये ट्रेवल डेस्टिशंस. 

Travel: भारत में घूमने की ऐसी कई जगहें हैं जहां घूमने के लिए गर्मियों में जाया जाए तो हालत खराब हो सकती है. लेकिन, सर्दियों में घूमने के लिए ये जगहें परफेक्ट हैं. वहीं, ऐसे कई हिल स्टेशन भी हैं जहां सर्दियों में जाने पर अलग ही प्राकृतिक छटा देखने को मिलती है. यहां आप परिवार के साथ जा सकते हैं, रोमांटिक ट्रिप प्लान कर सकते हैं या फिर सोलो ट्रेवलिंग ( Solo Travelling) के लिए भी ये जगहें अच्छी हैं. सबसे अच्छी बात है कि यहां आप कम बजट (Low Budget) में भी घूमने जा सकते हैं. बस आपको कुछ बेसिक बातें जैसे कम महंगे होटल और होस्टल में रहना होगा या फिर प्राइवेट की बजाय सार्वजनिक ट्रेवलिंग को चुनना होगा और बाकी खर्चे कुछ कम करने होंगे. 

Diabetes के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये पत्ते, सही तरह से खाने पर ब्लड शुगर लेवल होता है कंट्रोल 

बजट फ्रेंडली ट्रेवल डेस्टिनेशंस | Budget Friendly Travel Destinations 

उदयपुर 


राजस्थान का उदयपुर सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है. इस शहर को सिटी ऑफ लेक भी कहते हैं. यहां खूबसूरत महल और झीलें हैं और साथ ही शहर में घूमने के कई टूरिस्ट स्पोट्स (Tourist Spots) भी. आप लेक पिचोला, फतेह सागर लेक, सज्जनगढ़ पैलेस और जगदीश टैंपल भी जा सकते हैं. अक्टूबर से मार्च के बीच का समय यहां घूमने के लिए परफेक्ट है. 

Advertisement

औली 


उत्तराखंड का औली सबसे सस्ते शहरों में से एक है. यहां की सुंदरता आपका मन मोह लेगी और आपका वापस घर आने का मन नहीं करेगा. यहां आप नन्दा देवी पार्क, औली आर्टिफिशियल लेक और गोर्सन बुग्याल आदि की सैर पर निकल सकते हैं. इसके अलावा शॉपिंग, ट्रेंकिंग और सकीइंग की जा सकती है. नवंबर से मार्च के बीच यहां घूमने का प्लान बनाएं. 

Advertisement

कसौल 


कसौली या कसौल (Kasol) का नाम आपने की फिल्मों में भी सुना होगा और अपने दोस्त-यारों से भी. इस छोटे से शहर में घूमने-फिरने ही नहीं बल्कि लोकल जीवन जीने की भी खूब सुविधाएं हैं. आपको यहां टूरिस्ट होने का एहसास नहीं होगा. साथ ही, यहां 4 से 5 हजार के बीच में आप 5 दिनों तक आराम से रहकर आ सकते हैं. 

Advertisement

जयपुर 

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर अगर आप गर्मियों में जाएंगे तो कब धूप आपको भी सुखा देगी पता ही नहीं चलेगा. इसलिए सर्दियों के महीने यहां घूमने के लिए सबसे अच्छे हैं. आप यहां कम बजट में ट्रिप (Trip) प्लान कर सकते हैं. यहां के टूरिस्ट अट्रेक्शन में सिटी पैलेस, हवा महल, बिरला मंदिर और अंबर फोर्ट शामिल हैं. 

Advertisement

पौढ़ी गढ़वाल 


अगर खुदको प्रकृति के करीब महसूस करना चाहते हैं तो पौढ़ी गढ़वाल जा सकते हैं. दिल्ली से 700 के आसपास यहां की एक तरफ की बस की टिकट होती है. आप 9 से 10 घंटों में पौढ़ी पहुंच सकते हैं. यहां से श्रीनगर, चोपता, तुंगनाथ और केदारनाथ आदि जगहों पर निकल सकते हैं. 

Weight Loss Diet: वजन कम करने के लिए इस एक चीज को करें डाइट में शामिल, बर्फ की तरह पिघलने लगेगी चर्बी 

Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article