2 चम्मच बेसन चेहरे की सुंदरता में लगा सकता है चार-चांद, Besan Face Packs बनाने के तरीके जान लीजिए यहां 

Besan Face Packs: चेहरे से दाग-धब्बे छुड़ाकर चमक लाने के लिए आप भी लगा सकते हैं बेसन. यहां जानिए सही तरह से कैसे करें बेसन का इस्तेमाल. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Besan For Glowing Skin: त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित होता है बेसन. 

Skin Care: बेसन भारतीय रसोई में अलग-अलग पकवान बनाने के लिए इस्तेमाल होता है. चाहे बेसन के पकौड़े हों या स्वादिष्ट गट्टे की सब्जी, खाते ही मजा आ जाता है. वहीं, चीला रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा होता है. लेकिन, स्किन केयर से भी बेसन (Besan) अछूता नहीं है. बेसन को स्किन केयर में कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जाता है. खासतौर से बेसन का उबटन बनाया जाता है. 2 चम्मच बेसन से ही स्किन की कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. यहां जानिए टैनिंग, दाग-धब्बे और कील-मुंहासे हटाने के लिए कैसे बनाएं बेसन से फेस पैक्स. 

बाल कॉफी से इस तरह धोकर देख लीजिए एक बार, फायदा जानकर चौंक जाएंगी आप  

बेसन के फेस पैक्स | Besan Face Packs 

बेसन स्किन को एंटीबैक्टीरियल गुण भी देता है और त्वचा एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है. हफ्ते में एक बार बेसन का फेस पैक बनाकर लगाने से चेहरे पर नमी आती है, चेहरे पर चमक दिखती है और प्राकृतिक निखार नजर आने लगता है. 

फाइबर से भरपूर इन 5 चीजों को खाने पर वजन घटाना हो जाता है आसान, जानिए Fibre Rich Foods के नाम 

पिंपल्स के धब्बे छुड़ाने के लिए 

बेसन से पिंपल्स (Pimples) और एक्ने के धब्बे छुड़ाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर देखें. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच खीरे का रस मिला लीजिए और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाध धो लें. हालांकि, इस फेस पैक को चेहरे पर जरूरत से ज्यादा देर लगाकर ना रखें क्योंकि इससे स्किन खिंचना शुरू हो जाती है. 

ऑयली स्किन के लिए 

त्वचा जरूरत से ज्यादा ऑयली हो और चिपचिपी दिखने लगे तो बेसन और गुलाबजल को मिलाकर फेस पैक बनाएं. 2 चम्मच बेसन में पेस्ट बनाने लायक गुलाबजल डाल लीजिए. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. स्किन से एक्सेस ऑयल हट जाएगा. 

निखरी त्वचा के लिए 

चेहरे पर बेदाग निखार पाने के लिए बेसन में चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच दूध और जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इस फेस पैक से स्किन एक्सफोलिएट भी होती है. हल्दी (Turmeric) के औषधीय गुण भी त्वचा को इस फेस पैक से मिलते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National
Topics mentioned in this article