नाभि में कौनसा तेल रोजाना डालने पर दिखता है फायदा? जानिए Belly Button में ऑयल लगाने से क्या होता है 

Oiling In Belly Button: आयुर्वेद में नाभि में तेल डालने के एक नहीं बल्कि कई फायदे गिनाए जाते हैं. यहां जानिए नाभि में तेल डालना किन दिक्कतों से छुटकारा दिलाता है और कौनसा तेल नाभि में डालने के लिए बेस्ट होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Best Oil For Navel Oiling: नाभि में तेल डालने पर पूरे शरीर को इसके फायदे मिलते हैं. 

Belly Button Oiling: आयुर्वेद में नाभि को शरीर का केंद्र माना जाता है. नाभि मां और बच्चे के बीच का पुल होती है. ऐसे में आयुर्वेद में नाभि की सही तरह से सफाई करने और नाभि में तेल डालने (Navel Oiling) का विशेष महत्व बताया गया है. नाभि में तेल डालने पर शरीर डिटॉक्स होता है. अलग-अलग तरह के तेल अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करते हैं और सेहत के साथ-साथ स्किन तक को नेवल ऑयलिंग के फायदे मिलते हैं. ऐसे में आप भी नाभि में तेल डालना शुरू कर सकते हैं. यहां जानिए नाभि में किस तरह से तेल डाला जा सकता है और नाभि में तेल डालने के लिए कौनसे तेल बेस्ट हैं. 

फटी एड़ियों से परेशान हैं तो सरसों के तेल में इस एक चीज को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू, भरने लगेंगे Cracked Heels

नाभि में तेल डालने के फायदे | Benefits Of Oiling Belly Button 

  • नाभि में तेल डालने का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे बेली बटन यानी नाभि साफ रहती है. नाभि में तेल डाला जाए और अगले दिन धो दिया जाए तो इससे डेड स्किन सेल्स नाभि में नहीं जमती हैं. आमतौर पर नाभि को साफ करना मुश्किल होता है. ऐसे में ऑयलिंग करने से यह काम आसान हो जाता है. 
  • नाभि में फंगस जमने और किसी तरह के फंगल इंफेक्शन होने की संभावना ना के बराबर हो जाती है. 
  • पेट दर्द या खराब पेट की दिक्कत में भी नाभि में तेल (Nabhi Mein Tel) डालने के फायदे नजर आते हैं. 
  • नाभि में तेल डालने पर पीरियड्स में होने वाले दर्द से राहत मिलती है. इससे मेंस्ट्रुअल क्रैंप्स कम होने लगते हैं. 
  • नाभि में तेल डालने का एक फायदा यह भी बताया जाता है कि इससे चेहरे पर निखार नजर आने लगता है और चमक आ जाती है. 
  • चेहरे पर दिखने वाले धब्बे, झाइयों और पिंपल्स तक को कम करने में नाभि में तेल डालने के फायदे नजर आते हैं. 
  • जोड़ों का दर्द दूर करने के लिए भी नाभि में तेल डाला जा सकता है. 
कैसे डालें नाभि में तेल 

तेल को हल्का गर्म करके नाभि में डाल सकते हैं. इसे नाभि के आसपास लगा सकते हैं या फिर लेटकर नाभि में तेल की 2 से 3 बूंदे उड़ेलें. कुछ घंटों बाद या फिर अगले दिन नाभि को धोकर साफ कर लें. 

Advertisement
कौनसा तेल है नाभि के लिए बेहतर 
  1. इंस्टाग्राम पर वेदिको डॉट इन नाम से एक अकाउंट है जिसपर अक्सर ही आयुर्वेदिक टिप्स (Ayurvedic Tips) शेयर किए जाते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में बताया गया कि नेवल ऑयलिंग यानी नाभि में डालने के लिए कौनसा तेल बेस्ट है. 
  2. निखरी त्वचा के लिए नाभि में कैस्टर ऑयल डाला जा सकता है. 
  3. बेहतर पाचन के लिए घी (Ghee) को नाभि में डाल सकते हैं. 
  4. अगर जोड़ों के दर्द की दिक्कत है तो तिल का तेल नाभि में डालने पर फायदा मिलता है. 
  5. अगर किसी को कब्ज है तो उसके लिए भी कैस्टर ऑयल फायदेमंद होता है या फिर घी भी लगाया जा सकता है. 
  6. एक्ने दूर करने के लिए और त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए नाभि में नारियल का तेल डालना फायदेमंद होता है. 
  7. एंटी-एजिंग गुण पाने के लिए नाभि में बादाम का तेल डालना ठीक रहता है. 
Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP New Chief: बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी। Baat Pate Ki | BJP President | NDTV India
Topics mentioned in this article