रोजाना सुबह एक कप पानी के साथ 2-3 लौंग लेने से शरीर पर क्या होता है असर, बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट  

Benefits Of Clove Water:  सुबह की शुरुआत सही ड्रिंक्स से की जाए तो सेहत दुरुस्त रहती है. यहां पानी के साथ लौंग के सेवन के बारे में बताया जा रहा है. आइए जानते हैं न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन का इसपर क्या कहना है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Clove Water Benefits: सुबह के समय पानी के साथ लौंग का सेवन करने पर शरीर को मिलते हैं कई फायदे. 

Healthy Morning Drinks: खानपान में अक्सर ही लौंग को शामिल किया जाता है. लौंग (Clove) चाय में डाली जाती है, इसे काढ़ा बनाने में इस्तेमाल करते हैं, बिरयानी या कोई खास डिश बनाने के लिए उसमें लौंग डाली जाती है या फिर लौंग (Laung) को काढ़ा वगैरह बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, लौंग का सेवन रोजाना भी किया जा सकता है. पानी में 2 से 3 लौंग डालकर अगर खाली पेट इस पानी को पिया जाए तो शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन का भी यही कहना है. आइए न्यूट्रिशनिस्ट (Nutritionist) से ही जानते हैं एंटी-ऑक्सीडेंट्स और औषधीय गुणों से भरपूर लौंग का पानी पीने के फायदे. 


2-3 लौंग पानी में डालकर पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Clove Water

न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करके लौंग का पानी पीने के फायदे बताए हैं. 

  1. काली लौंग (Black Clove) के सेवन से ओरल हेल्थ अच्छी रहती है. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया और कीटाणुओं को दूर करते हैं और मुंह की बदबू भी दूर होती है. 
  2. लौंग का पानी सुबह पिया जाए तो इससे ब्लड शुगर स्पाइक नहीं होता है क्योंकि लौंग में ऐसा कंपाउंड पाया जाता है जो शरीर को इंसुलिन सेंसिटिव बनाता है और ब्लड शुगर स्पाइक को रोकता है. 
  3. काली लौंग हड्डियों की सेहत अच्छी रखने में असरदार होती है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में मैंग्नीज पाया जाता है जो बोन डेंसिटी की फॉर्मेशन में जरूरी कंपाउंड साबित होता है.
लौंग के सेवन के और भी हैं फायदे 
  • न्यूट्रिशनिस्ट ने जो फायदे बताए हैं उनसे हटकर भी लौंग के सेवन से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. लौंग विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. 
  • लौंग पाचन को दुरुस्त रखने में असरादर है. इससे ब्लोटिंग, गैस (Gas) और अपच की दिक्कत दूर रहती है. 
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाने में लौंग का असर दिखता है. इससे शरीर को इंफेक्शंस से लड़ने में मदद मिलती है. 
  • लौंग वजन कम (Weight Loss) करने में असरदार है. इससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है. 
  • शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी लौंग का पानी पिया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: टैरिफ पर ट्रंप को करारा जवाब मिलेगा! | India US Relation | X Ray Report
Topics mentioned in this article