Loss Belly Fat With Alovera: जिद्दी बैली फैट, ये कब आता है पता नहीं चलता, पर जब ये आकर जम जाता है, तो आसानी से जाने का नाम नहीं लेता. इससे छुटकारा पाने के लोग कई तरह के तरीके आजमाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही फैट बर्नर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिये फायदेमंद साबित हो सकता है. बदलती लाइफस्टाइल और खान-पान पर ध्यान न देने की वजह से पेट पर चर्बी कब जमना शुरू हो जाती है, पता ही नहीं चलता. आज के समय में पेट की चर्बी को घटाना बड़ी मुश्किल का काम है. मोटापा आज के समय की एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा की मदद ले सकते हैं, जो एक फैट बर्नर की तरह काम करता है. आज हम आपको बताएंगे एलोवेरा से संबंधित कुछ खास जानकारियां, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
मोटापे से हो सकती हैं कई बीमारियां
लोग अपने जिद्दी बैली फैट को घटाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं एक्सरसाइज, वर्कआउट, योगा और डाइट आदि. आपको एक्सरसाइज के साथ-साथ एक हेल्दी डाइट को भी अपने रुटीन में शामिल करना जरूरी है. बॉडी पर ज्यादा चर्बी बढ़ जाने से आप कई खतरनाक बीमारियों के शिकार बन सकते हैं. मोटापे के कारण आपको डायबिटीज, हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर जैसी जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. बॉडी में बढ़ता मोटापा कई बीमारियों को न्योता दे सकता है. वहीं, बढ़ता वजन आपका आत्मविश्वास भी कम करता है.
एलोवेरा के सेवन से होने वाले फायदे
अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए आप रोजाना एलोवेरा जूस का सेवन करें. आप दिन के भोजन से लगभग 15 मिनट पहले लगातार दो सप्ताह तक एलोवेरा जूस जरूर पीयें. इससे आपको जल्द ही असर दिखने लगेगा.
आप चाहें तो फल और सब्जी में भी एलोवेरा मिक्स करके इसका सेवन कर सकते हैं. आप फ्रूट स्मूदी में भी एलोवेरा जेल मिलाकर खा सकते हैं.
एलोवेरा के स्वाद को बढ़ाने के लिए आप नींबू की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप ताजे नींबू के रस को एलोवेरा जेल में मिलाकर खा सकते हैं.
कोशिश करें कि हमेशा फ्रेश एलोवेरा जेल का ही इस्तेमाल करें. ये आपके बालों से लेकर आपकी हेल्थ तक सबका ख्याल रखता है. इसे अपनी रूटीन डाइट में जरूर शामिल करें.
अगर आप हर रोज नियमित तौर पर पौधे से एलोवेरा जेल निकालकर उसका सेवन करते हैं तो ये सोने पे सुहागा है. ये आपकी स्किन को ग्लोइंग करने के साथ-साथ हेल्दी भी रखती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं