ग्लिसरिन को स्किन की कई दिक्कतें दूर करने के लिए लगा सकते हैं आप, जानें इस्तेमाल के अलग-अलग तरीके 

Glycerine For Skin: त्वचा के लिए किसी एक या दो नहीं बल्कि कई तरीकों से ग्लिसरिन फायदेमंद है और इसे अलग-अलग तरह से चेहरे पर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ग्लिसरिन को स्किन की कई दिक्कतें दूर करने के लिए लगा सकते हैं आप, जानें इस्तेमाल के अलग-अलग तरीके 
Glycerine Benefits: स्किन केयर में कई तरीकों से शामिल किया जा सकता है ग्लिसरिन.

Skin Care: आपने कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में ग्लिसरिन का नाम इंग्रीडिएंट के रूप में सुना ही होगा. लेकिन, यह कोई ऐसी चीज नहीं है जिसका इस्तेमाल आप खुद ना कर पाएं. असल में स्किन केयर में ग्लिसरिन (Glycerine) लगाने के कई तरीके हैं और साथ ही, यह त्वचा के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है.  सिर्फ मॉइश्चराइजर के रूप में ही नहीं बल्कि ग्लिसरिन को टोनर (Toner) या बाम की तरह भी लगाया जा सकता है. यहां जानिए चेहरे पर ग्लिसरिन को किन दिक्कतों को दूर करने के लिए लगाएं और किस तरह से. 

Juhi Parmar और Roshni Chopra से जानिए ग्लोइंग स्किन पाने के आसान घरेलू तरीके 

ग्लिसरिन के फायदे और इस्तेमाल | Glycerine Benefits And Uses 

मॉइश्चराइजर 


ग्लिसरिन स्किन को सिर्फ मॉइश्चराइज ही नहीं करता बल्कि यह स्किन की अंदरूनी लेयर्स से नमी खींचकर लाता है. इससे स्किन अपनेआप मॉइश्चराइज (Moisturize) होती रहती है. इसके अलावा प्लांट बेस्ड ग्लिसरिन सेंसिटिव स्किन पर बेहद जेंटल होता है जिससे स्किन का डिसकंफर्ट दूर होता है. 

एक्सफोलिएट 

स्किन को नमी देने के साथ ही ग्लिसरिन स्किन एक्सफोलिएट भी करता है. इससे स्किन से डेड स्किन सेल्स हटने में मदद मिलती है. इसके अलावा स्किन मुलायम और कोमल बनती है सो अलग. 

Advertisement

एंटी-एजिंग 


स्किन की प्राकृतिक नमी के बाहर निकलने पर चेहरे पर दिखने वाली उम्र की लकीरें और झुर्रियां (Wrinkles) कम होती हैं. इसे अलग-अलग एक्टिव इंग्रीडिएंट्स के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

निखार के लिए 


निखरी त्वचा (Glowing Skin) पाने के लिए ग्लिसरिन का बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है. यह ना सिर्फ त्वचा को चमक देता है बल्कि गहरे दाग-धब्बों को हल्का करने और टैनिंग दूर करने में भी असरदार है. 

Advertisement

इस तरह लगा सकते हैं 

  • ग्लिसरिन को लगाने का पहला तरीका तो यही है कि आप इसे सीधा चेहरे पर नमी के लिए लगा लें. चेहरा धोने के बाद पोंछे और सुखाने के बाद ग्लिसरिन को लगाएं. इसे आंखों के आसपास लगाने से परहेज करें. इसके साथ ही, ग्लिसरिन लगाने के बाद कुछ देर रुकने के बाद ही दूसरा प्रोडक्ट लगाएं. 
  • चेहरे पर क्लेंजर (Cleanser) की तरह भी ग्लिसरिन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे चेहरे से गंदगी की परत हटती है और त्वचा साफ होती है. एक कटोरी में 3 चम्मच कच्चा दूध लेकर एक चम्मच के बराबर ग्लिसरिन मिलाकर रूई से रात में लगाएं और सुबह उठकर चेहरा धो लें. 
  • टोनर की तरह ग्लिसरिन लगाने के लिए आधा कप गुलाबजल में एक कप ग्लिसरिन मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. इस टोनर का इस्तेमाल चेहरा धो लेने के बाद करें.

चेहरे पर लगातार निकलने वाले दाग धब्बों के पीछे हो सकती हैं ये 5 आदतें, आज से ही बदल दीजिए 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: गृहमंत्री Amit Shah ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
Topics mentioned in this article