विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

बसंत पंचमी: अपने करीब‍ियों को WhatsApp और Facebook पर भेजें ये संदेश

इस दिन पीले रंग पहनने का रिवाज होता है क्योंकि पीले रंग को वंसत का प्रतीक माना जाता है. इस साल बसंत पचंमी का त्योहार 22 जनवरी को मनाया जाएगा.

बसंत पंचमी: अपने करीब‍ियों को WhatsApp और Facebook पर भेजें ये संदेश
बसंत पंचमी के मैसेजेस
नई दिल्ली: बसंत पंचमी यानी कि ऋतुराज बसंत के स्‍वागत का दिन. भारत की छह ऋतुओं में से सबसे प्रसिद्ध है बसंत ऋतु. इस मौसम में हर जगह हरियाली और पलाश के लाल फूल खिलखिलाने लगते हैं. मंदिरों और स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा होती है, क्योंकि बसंत पंचमी के दिन व‍िद्या की देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था. इसके अलावा यह ऋतु किसानों के लिए भी बहुत महत्व रखती है क्योंकि इस समय सरसों के खेत, चना, जौ, ज्‍वार और गेहूं की बालियां खेतों में ख‍िलने लगती हैं.

बसंत पंचमी स्पेशल: जापान में तालाब की देवी के रूप में पूजी जाती हैं देवी सरस्वती

वहीं, इस दिन पीले रंग पहनने का रिवाज होता है क्योंकि पीले रंग को वंसत का प्रतीक माना जाता है. इस साल बसंत पचंमी का त्योहार 22 जनवरी को मनाया जाएगा. इसीलिए इस मौसम को बिना एक-दूसरे को विश किए कैसे रहा जा सकता है. आपके लिए बसंत पंचमी के 10 मैसेजेस यहां दिए जा रहे हैं, इन्हें भेज़ें और अपने करीबियों को करें विश.  

बसंत पंचमी: जान‍िए महत्‍व, सरस्‍वती पूजा की व‍िध‍ि, मंत्र, शुभ मुहूर्त और कामदेव पूजन के बारे में

हलके हलके से हों बादल,
खुला-खुला हो आकाश,
ऐसे सुहाने मौसम में हो,
खुशियों को आगाज़,
बसंत पंचमी की बधाई...!

 
basant

तुम इस कदर मुझमे समा गए हो
जैसे बसंत की रुत में रंग समाये
कहने को तो हो दूर मुझसे  सनम
पर दिल में धड़कन बन रहते हरदम..!
 
basant

सरस्वती मां आपको हर वो विद्या दे,
जो आपके पास नहीं है,
और जो है उस पर चमक दे,
जिससे आपकी दुनिया चमक उठे,
बसंत पंचमी की बधाई...!

 
basant

करो तैयारी बसंत आई दोस्तों
लेके आई बेअनंत खुशिया
खास लाया हु मई पतंग का डोर
डोर भी है काले रंग का
 गए दिन भी सुहाने दोस्तों...!
 
basant

जीवन का यह बसंतआप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह काभर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई...!
 
basant

वीणा लेकर हाथ मेंसरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपकोहर दिनहर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं...!

 
basant

 उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको
Happy Basant Panchami...!
 
basant

लेकर मौसम की बहार, 
आया बसंत ऋतू का त्योहार, 
आओ हम सब मिलके मनाये, 
दिल में भर के उमंग और प्यार, 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं...!
 
basant
इससे पहले कि शाम हो जाए,
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाएं,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं...!

 
basant

फूल की शुरुआत कली से होती है
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आप से होती है
हैप्पी बसंत पंचमी...!
 
basant

देखें वीडियो - ठंड कम होने के आसार नहीं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com