विज्ञापन

इंटरनेट यूज करने वाले हो जाएं सावधान, बाबा वेंगा ने कर डाली साइबर क्राइम पर यह कैसी डरावनी भविष्यवाणी

Baba Vanga Prediction On Cyber crime: दुनिया भर में कई सारे भविष्य वक्ता रहे हैं, लेकिन जब सटीक भविष्यवाणी की बात होती है, तो इसमें बुल्गारिया की फेमस भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का जिक्र जरूर किया जाता हैं, जिनकी भविष्यवाणियां ज्यादातर सटीक ही रही हैं.

इंटरनेट यूज करने वाले हो जाएं सावधान, बाबा वेंगा ने कर डाली साइबर क्राइम पर यह कैसी डरावनी भविष्यवाणी
Baba Vanga prediction : बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि यह इंटरनेट एक दिन खतरनाक हथियार बन जाएगा.

Baba Vanga Dangerous Prediction: भविष्य को जानने के लिए हर इंसान इच्छुक रहता है कि आने वाले समय में उसके साथ या आसपास क्या घटनाएं होने वाली है, इसलिए देश दुनिया में कई सारे भविष्य वक्ता हैं. लेकिन जब भी किसी सटीक भविष्यवाणी (Predictions On Internet) का जिक्र होता है, तो इसमें बुल्गारिया की बाबा वेंगा का नाम जरूर लिया जाता है. वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है, चाहे 9/11 की घटना हो या कोरोनावायरस, उन्होंने बहुत समय पहले ही इन सभी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. अब बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें उन्होंने साइबर क्राइम (Cyber Crime Ko Lekar Baba Vanga Ki Bhavishyvani) को लेकर डेंजरस भविष्यवाणी की थी.

चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न खरीदें ये वस्‍तु, जानिए किन चीजों की खरीदारी मानी जाती है अशुभ

बाबा वेंगा की साइबर क्राइम पर भविष्यवाणी (Baba Vanga's Prediction On Cyber Crime)


आज के दौर में इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के बारे में सब जानते हैं, लेकिन बाबा वेंगा ने अपने दौर में साइबर क्राइम के बारे में ऐसी भविष्यवाणी की थी, जो आपको हैरान कर देगी. दरअसल, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि यह इंटरनेट एक दिन खतरनाक हथियार बन जाएगा, जिसका इस्तेमाल साइबर अटैक से लेकर लोगों की सुरक्षा में खलल तक पैदा कर सकता है. बता दें कि बाबा वेंगा की मौत 1996 में हो गई थीं, तब तक इंटरनेट की शुरुआत हो गई थी और इंटरनेट को लेकर ही उन्होंने यह भविष्यवाणी की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

कितनी सच है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी (How True Is Baba Vanga's prophecy?)

बाबा वेंगा की इंटरनेट को लेकर की गई भविष्यवाणी को गौर से देखा जाए, तो पिछले कुछ समय में टेक्निकल इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई है. यहां तक की एप्पल और मेटा की सिक्योरिटी भी खतरे में पड़ गई है. इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर देखा गया है. आज के समय में साइबर क्राइम, हैकिंग, डीप फेक वीडियो बनाना, लिंक भेज कर फ्रॉड करने जैसी घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है. इसलिए कहा जा सकता है कि बाबा वेंगा में सालों पहले जो भविष्यवाणी की थी वह अब सच साबित हो रही हैं.

कौन थी बाबा वेंगा (Who was Baba Vanga?)

बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक फेमस भविष्य वक्ता थीं, जिन्हें उनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता हैं. उनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था. उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था और 11 का 1996 को उनकी मौत हो गई थीं. बचपन में ही बाबा वेंगा की एक भीषण दुर्घटना में दोनों आंखें चली गई थीं, लेकिन उसके बाद भी उनके सोचने समझने की शक्ति अविश्वसनीय थीं. उन्होंने अपने जीवन में कई बड़ी भविष्यवाणी की, जिसमें सोवियत संघ (USSR) 1991, 9/11 आतंकी हमला (2001), बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना (2008), आईएसआईएस का उदय, कोरोना वायरस महामारी (2019-20)शामिल हैं.

बाबा वेंगा की अन्य शक्तियां : कई लोगों का मानना हैं कि बाबा वेंगा अतीत और भविष्य को देख सकती थीं. वह बिना देखे भी किसी व्यक्ति के बारे में सब कुछ बता सकती थीं. उनके पास स्पिरिचुअल हीलिंग की पावर थीं, उन्हें बुल्गारिया में एक महान संत के रूप में पूजा जाता हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: