Baba Ramdev ने कहा सुबह उठकर पी लें एक चम्मच यह चीज, 12 महीने चमकती रहेगी स्किन  

Baba Ramdev Tips: सुबह की शुरुआत इस एक चीज से की जाए तो त्वचा पर कमाल का असर नजर आता है. जानिए कौनसी है यह चीज जिसे बाबा रामदेव ने बताया त्वचा के लिए फायदेमंद. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Baba Ramdev इस एक चीज के सेवन को बताते हैं स्किन के लिए बेहद अच्छा. 

Expert Tips: योग गुरु स्वामी रामदेव या कहें बाबा रामदेव (Baba Ramdev) अक्सर ही सेहत, त्वचा और बालों को फायदे पहुंचाने वाले टिप्स सभी से शेयर करते रहते हैं. बाबा रामदेव के अनुसार, खानपान अगर अच्छा हो तो उसका प्रभाव त्वचा पर भी देखने को मिलता है. ऐसी ही एक फायदेमंद चीज का सेवन बाबा रामदेव सुबह के समय करने की सलाह देते हैं. असल में सुबह की शुरुआत अगर अच्छी हो तो सेहत को उसका सबसे ज्यादा फायदा मिलता है, खासतौर से पाचन दुरुस्त रहता है और शरीर को डिटॉक्स होने में भी मदद मिलती है. इससे सेहत तो अच्छी रहती ही है साथ ही त्वचा भी बेदाग बनती है और निखरी हुई नजर आती है सो अलग. ऐसे में चलिए जानते हैं बाबा रामदेव के अनुसार कौनसी है वो फायदेमंद जिसे रोजाना सुबह एक चम्मच खाने पर त्वचा को निखार मिलता है और सालोंसाल त्वचा चमकती है और जवां बनी रहती है. 

डॉक्टर ने कहा इस होममेड मास्क को 10 बट्टा 10, बालों का रूखापन मिनटों में हो जाता है दूर इस Hair Mask से 

बाबा रामदेव ने इस चीज को बताया त्वचा के लिए फायदेमंद 

बाबा रामदेव का कहना है कि एक ऐसी चीज जिसका सेवन सालभर किया जा सकता है और जो त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है वो है घी. सुबह के समय एक चम्मच गाय का घी (Cow Ghee) या वर्जिन कोकोनट ऑयल पी लेने पर स्किन 12 महीने चमकती हुई नजर आती है. 

Advertisement

घी के अलावा बाबा रामदेव घृतपान और एलोवेरा जूस के सेवन के फायदे भी बताते हैं. बाबा रामदेव के अनुसार एक चम्मच घृतपान और उसके साथ 2-4 चम्मच एलोवेरा जूस को पीने पर भी फायदा मिलता है. साथ ही, घी, तिल के तेल या रोगन को त्वचा पर लगा भी लिया जाए तो स्किन हमेशा जवां बनी रहेगी. योग गुरु तिल और गाजर को कोलाजन के लिए अच्छा बताते हैं. उनका यह भी कहना है कि गाजर का जूस और आंवले का जूस पीने पर 100 साल तक आंखें अच्छी रहती हैं. 

Advertisement
सुबह घी के सेवन के फायदे 
  • बाबा रामदेव के बताए अनुसार घी सेहत और त्वचा दोनों के लिए बेहद अच्छा होता है और इसीलिए सुबह की शुरूआत घी के साथ की जा सकती है. घी (Ghee) में हेल्दी फैटी एसिड्स होते हैं. यह एंटीऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा स्त्रोत होता है. 
  • घी के सेवन से पाचन अच्छा रहता है और इससे पाचन तंत्र बेहतर तरह से पोषक तत्वों को सोख पाता है. 
  • घी आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर है. ऐसे में बैलेंस्ड डाइट में घी को हिस्सा बनाया जा सकता है. 
  • घी का सेवन करने पर वजन कम होने में भी फायदे नजर आ सकते हैं. घी से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. 
  • शरीर को डिटॉक्स करने के लिए घी खाया जा सकता है. घी शरीर से गंदे टॉक्सिंस को निकालकर बाहर कर देता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर NDTV पर 4 बड़े खुलासे | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article