विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

आयुष्‍मान खुराना ने पत्‍नी ताहिरा कश्‍यप के साथ खेला रैपिड फायर, बताया कौन है ज्‍यादा अच्‍छा Kisser, देखें Video

Ayushmann Khurrana और ताहिर की लव स्‍टोरी भी बेहद खूबसूरत है और दोनों हमेशा कपल गोल सेट करते रहते हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक रैपिड फायर के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ बातें शेयर की हैं.

आयुष्‍मान खुराना ने पत्‍नी ताहिरा कश्‍यप के साथ खेला रैपिड फायर, बताया कौन है ज्‍यादा अच्‍छा Kisser, देखें Video
Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap: आयुष्‍मान और ताहिरा ने एक वीडियो के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं
नई दिल्ली:

एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पत्‍नी ताहिरा ( Tahira Kashyap) कश्‍यप से बेहद प्‍यार करते हैं. जब ताहिरा को पता चला था कि उन्‍हें कैंसर है तब आयुष्‍मान पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े दिखाई दिए. उन्‍होंने पत्‍नी के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था. 

आयुष्‍मान और ताहिर की लव स्‍टोरी भी बेहद खूबसूरत है और दोनों हमेशा कपल गोल सेट करते रहते हैं. हालांकि ताहिरा ने एक बार यह भी बताया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी भी बुरे वक्‍त से गुजर चुकी है. हाल ही में उन्‍होंने एक रैपिड फायर के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ बातें शेयर की हैं.

आयुष्‍मान और ताहिर की लव स्‍टोरी भी बेहद खूबसूरत है और दोनों हमेशा कपल गोल सेट करते रहते हैं. हालांकि ताहिरा ने एक बार यह भी बताया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी भी बुरे वक्‍त से गुजर चुकी है. हाल ही में उन्‍होंने एक रैपिड फायर के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ बातें शेयर की हैं. 

आयुष्‍मा खुराना ने इस वीडियो को अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों अपने रिश्‍ते और एक-दूसरे से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो में दोनों ने अपनी आंखें बंद की हुईं हैं. 

इस वीडियो में दोनों कई खुलासे किए और साथ ही यह भी बताया कि कौन अच्‍छा किसर है:

देखें वीडियो: 

वीडियो में दोनों इस बात पर भी सहमत नजर आए कि आयुष्‍मान ने रिश्‍ते की पहल की थी. हालांकि, वह अकसर ही सालगिरह भूल जाते हैं. आयुष्‍मान ने यह भी माना कि जब वह बीमार होते हैं तो वह ज्‍यादा बहस करते हैं और रोंदू बन जाते हैं.

उनके मुताबिक, ताहिरा ज्‍यादा खीझ दिलाने वाली, जलनखोर और कार एक्‍सीडेंट में शामिल रही हैं. हालांकि दोनों ही इस बात पर सहमत थे कि उनके रिलेशन में ताहिरा ही बेटर हाफ हैं. 

इससे पहले आयुष्‍मान ने बताया था कि कैसे उन्‍होंने ताहिरा के सामने अपनी भावनाओं का इजहार किया था:

आयुष्‍मान ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए यह भी बताया था कि वो एक-दूसरे के साथ किस तरह रहते हैं:

बहरहाल, हमें तो आयुष्‍मान और ताहिरा की ये क्‍यूट केमिस्‍ट्री बहुत पसंद आई. आपका क्‍या खयाल है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ayushmann Khurrana, Tahira Kashyap, Ayushman Khurana, आयुष्‍मान खुराना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com