खाने के बाद पेट फूल गया है? गैस और बदहजमी से 5 मिनट में आराम दिला देगी ये ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कमाल का नुस्खा

Best Drink For Gas, Acidity and Bloating: आयुर्वेदिक डॉक्टर ने गैस और बदहजमी से राहत पाने के लिए एक खास ड्रिंक बताई है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका, साथ ही जानेंगे ये ड्रिंक किस तरह से आपको फायदा पहुंचा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गैस और बदहजमी से 5 मिनट में आराम दिला देगी ये ड्रिंक

Instant Relief For Gas, Acidity & Bloating: खाना खाने के बाद पेट फूलने, गैस बनने और बदहजमी की समस्या आम है. अक्सर लोग इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं. वहीं, कई बार दिक्कत इतनी बढ़ जाती है कि व्यक्ति को सांस तक लेने में परेशानी होने लगती है. अब, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है या आप भी खाने के बाद पेट फूलने की समस्या से जूझते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको एक खास ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं. ये ड्रिंक केवल 5 मिनट में गैस, बदहजमी या पेट फूलने की परेशानी से आराम दिलाने में असर दिखा सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

डॉक्टर ने बताया पीले दांतों को मोती जैसा सफेद बनाने का नुस्खा, इन 2 चीजों से पेस्ट बनाकर लगा लें, चमक उठेंगे Teeth

क्या है ये खास ड्रिंक?

इस ड्रिंक के बारे में फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने बताया है. अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में डॉ. बताते हैं, 'गैस, बदहजमी से राहत पाने के लिए लोग अक्सर दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन आप इसके लिए एक नेचुरल तरीका भी अपना सकते हैं.  आप एक खास ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं, जिससे आपको 5 मिनट में राहत मिल जाएगी. अधिक कमाल की बात यह है कि इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको केवल 3 चीजों की जरूरत होगी और तीनों चीजें आपको अपनी किचन में ही मिल जाएंगी.'

Advertisement
कैसे बनाएं ड्रिंक?
  • इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको 4 छोटी इलायची, 1 चम्मच सौंफ और 1 चम्मच जीरा की जरूरत होगी.
  • एक गिलास पानी में इन तीनों चीजों को डालकर अच्छी तरह उबाल लें. 
  • पानी जब आधा रह जाए, तब इसे छान लें और हल्का गुनगुना होने पर पिएं.
कैसे मिलेगा फायदा?

सौंफ

डॉक्टर जैदी बताते हैं, सौंफ में कुछ ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं, जो गैस्ट्रिक एंजाइम को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. इससे पाचन बेहतर होता है और पेट फूलने की समस्या में आराम मिलता है.

Advertisement
छोटी इलायची

छोटी इलायची खाने से खाना जल्दी पच सकता है. इलायची में मौजूद तेल पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करते हैं, जिससे खाना पेट से जल्दी पास हो जाता है और आपको  गैस, अपच, एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

Advertisement
जीरा

वहीं, बात जीरा की करें, तो डॉक्टर बताते हैं कि जीरा को पाचन के लिए सुपरफूड माना जाता है. यह भी पाचन एंजाइमों के स्राव को उत्तेजित करता है, जिससे पेट फूलने की परेशानी में आराम मिलता है. 

Advertisement

ऐसे में आप इस ड्रिंक को बनाकर पी सकते हैं और नेचुरल तरीके से पेट से जुड़ी परेशानी से राहत पा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UP में Ganga Expressway पर Runway तो Kerala में New India का गेटवे | Adani Group
Topics mentioned in this article