सोने से पहले बिल्कुल ना करें यह काम, रुक जाएगा बालों का झड़ना

Hair Fall Control: जानिए किस तरह बालों के झड़ने पर रोक लगाई जा सकती है. कुछ बातों का ख्याल रखने पर ही इस दिक्कत से छुटकारा मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Fall Home Remedies: लगातार झड़ रहे बालों के पीछे हो सकती हैं आपकी कुछ गलतियां. जानिए किन बातों का ध्यान रखने पर यह दिक्कत भी होती है दूर.

Hair Care: हर लड़की की तमन्ना होती है कि उसके बाल लंबे और घने हो जाएं. लंबे, घने और लहराते बाल खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. हालांकि, आजकल खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण बालों के गिरने की समस्या बढ़ती जा रही है. अधिकतर लड़िकयां व महिलाएं बालों के गिरने से परेशान रहती हैं. इसके कई कारण हैं. अब पहले की तरह बालों की देखभाल के लिए सरसों और आंवला तेल नहीं लगाया जाता है और हेयर फॉल (Hair Fall) इन दिनों आम समस्या बन गई है. मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले केमिकल्स इस समस्या को कम करने की जगह कई बार और बढ़ा देते हैं. लेकिन, कई बार हमारी छोटी-मोटी गलतियां भी बालों के झड़ने की वजह बन सकती हैं. ऐसे में यहां जानिए रात के समय कौनसे काम ना करने पर बालों को झड़ने में गिरावट आ सकती है. 

दोमुंहे बालों से हो गई हैं परेशान और उलझे नजर आते हैं बाल, तो इन 6 चीजों को लगाकर देख लीजिए एकबार

ये काम नहीं करेंगे तो रुक जाएगा हेयर फॉल

सोने समय बालों को ना बांधे

बालों की सेहत बेहतर रखने के लिए सोते समय टाइट चोटी या जूड़ा बांधने से बचना चाहिए. बंधे बालों के कारण बालों के फॉलिकल्स पर प्रेशर पड़ता है जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इस आदत के कारण सुबह तकिए पर बिखरे बाल नजर आ सकते हैं. बेहतर होगा कि बालों को सोते समय खुला रखा जाए या एकदम ढीली चोटी बनाई जाए.

Advertisement
गीले बालों को बांधने से बचे

गीले बालों (Wet Hair) में कंघी करने और उन्हें बांधने से बचना चाहिए. यह आदत बालों को काफी नुकसान पहुंचाती है. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने व झड़ने लगते हैं. घर में बुजुर्ग महिलाएं गीले बाल बांधकर सोने से मना करती हैं. यह आदत भी बालों को नुकसान पहुंचाती है. इससे बालों के ड्राई होने का खतरा रहता है और ड्राई बाल ज्यादा टूटते और झड़ते हैं. बालों को हमेशा अच्छे से सुखाकर सुलझाना चाहिए और उसके बाद ही चोटी बनानी चाहिए.

Advertisement
स्ट्रेस से रहें दूर

बढ़ता तनाव भी बालों पर असर डालता है हेयर फॉल की समस्या बढ़ने लगती है. बालों को हेल्दी बनाए रखने और उन्हें टूटने और गिरने से बचाने के लिए स्ट्रेस से बचना जरूरी होता है. इसके लिए योग और मेडिटेशन की मदद ली जा सकती है. इसके साथ ही पूरी नींद के लिए हर दिन 8 घंटे की नींद लेना भी जरूरी होता है. इन उपायों को अपनाकर बालों के टूटने और गिरने की समस्या पर काफी हद तक कंट्रोल पाने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा डाइट में पोषक तत्वों का ध्यान रखने, रेगुलर मसाज और नैचुरल शैंपू के यूज से भी बालों की सेहत बेहतर रखी जा सकती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mohammad Kaif की Rohit Sharma पर तीखी टिप्पणी: 'उन्हें अब Test Cricket नहीं खेलना चाहिए' | Sports