आंखों के लिए बेहद जरूरी है यह 3 विटामिन, बाघ की तरह हो सकती है तेज नजर

अगर आपकी आपकी आई साइट कमजोर हो रही है, तो फिर आपके शरीर में विटामिन ए, विटामिन सी और ई की कमी हो गई है. इसकी भरपाई के लिए हम यहां पर आपको कुछ फूड्स खाने की सलाह दे रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आई रॉलिंग एक्सरसाइज से आंख का तनाव कम करने में मदद मिलती है.

Tips for Strong eye sight : खान-पान की गड़बड़ी (unhealthy diet) आपकी आंख की रोशनी को प्रभावित करते हैं. अगर आपकी आपकी आई साइट कमजोर हो रही है, तो फिर शरीर में विटामिन ए (vitamin a), विटामिन सी (vitamin c) और ई (vitamin e) की कमी हो गई है. इसकी भरपाई के लिए हम यहां पर आपको कुछ फूड्स खाने की सलाह दे रहे हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करने से आपकी नजर बाघ की तरह तेज हो सकती है.

छिपकली से हैं परेशान? किचन के मसालों का करें इस्तेमाल, चुटकियों में घर हो जाएगा Lizard-Free

विटामिन ए से भरपूर फूडस

1. गाजर
2. पालक
3. शलजम
4. मक्खन
5. अंडे
6. मछली
7. दूध
8. पनीर
9. स्क्वैश
10. मीठे आलू

विटामिन ई से भरपूर फूड्स

1. बादाम
2. अखरोट
3. पिस्ता
4. काजू
5. सूरजमुखी के बीज
6. मक्का
7. शंखपुष्पी

विटामिन सी से भरपूर फूड्स

1. नींबू
2. संतरा
3. मौसंबी
4. आंवला
5. टमाटर
6. प्याज
7. शिमला मिर्च
8. ब्रोकोली
9. गोभी
10. स्ट्रॉबेरी

Advertisement

आंख की तेज रोशनी के लिए एक्सरसाइज

खाने के साथ-साथ आपको कुछ आई एक्सरसाइज भी रूटीन में शामिल कर लेना चाहिए. इससे भी आपकी आई हेल्थ अच्छी होती है. 

Advertisement
पामिंग - Palming

आई हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है पामिंग एक्सरसाइज करने से आंखों के आसपास की मांसपेशियों को आराम मिलता है.

आंखों को घूमाना - Eye rolling

आई रॉलिंग एक्सरसाइज से आंख का तनाव कम करने में मदद मिलती है.

फोकस बदलना - Focus Shifting

पहले किसी नजदीक रखी वस्तु पर फोकस करना और फिर कुछ दुरी पर रखी दूसरी वस्तु पर फोकस शिफ्ट करने से आपकी आंखों की थकान और तनाव दूर होता है.

Advertisement

इन बातों का भी रखें ख्याल

  • काम के बीच में आप अपनी आंखों को 5 मिनट के लिए बंद करें. इससे उन्हें आराम मिलेगा.
  • धूम्रपान न करने से आंखों की रोशनी में सुधार हो सकता है.
  • शराब का सेवन न करने से आंखों की रोशनी में सुधार हो सकता है.
  • नियमित आंखों की जांच कराने से आंखों की समस्याओं का पता लगाया जा सकता है और उनका सही समय पर इलाज किया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Relations: UN में फिर मुंह की खाई पाकिस्तान ने | Shehbaz Sharif | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article