विज्ञापन

छिपकली से हैं परेशान? किचन के मसालों का करें इस्तेमाल, चुटकियों में घर हो जाएगा Lizard-Free

छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जिसके चलते फूड प्वाइजनिंग हो सकती है.  इसलिए छिपकली को घर से दूर रखने में ही भलाई है.

छिपकली से हैं परेशान? किचन के मसालों का करें इस्तेमाल, चुटकियों में घर हो जाएगा Lizard-Free
नींबू और पुदीने का रस मिलाकर छिपकली के आने वाली जगहों पर छिड़कें, यह भी असरदार नुस्खा है.

 Lizard Free trick : गर्मी का मौसम शुरू होते ही बाथरूम, बेडरूम और किचन की दीवारों पर छिपकली घूमते नजर आ सकती है. इन्हें देखते ही मन तो खराब होता ही है साथ ही डर से चीख भी निकल आती है. लोगों के मन में डर बना रहता है कहीं छिपकली उनके ऊपर न आ गिरे. वहीं, यह किचन में घुस जाए, तो फिर सेहत के लिए खतरा खड़ी कर सकती है. क्योंकि छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जिसके चलते फूड प्वाइजनिंग हो सकती है. इसलिए छिपकली को घर से दूर रखने में ही भलाई है. ऐसे में आइए जानते हैं लिजर्ड फ्री घर रखने का कुछ असरदार उपाय...

रोजाना मूंग दाल सूप पीने के फायदे जानने के बाद आप कर लेंगे डाइट में शामिल

कैसे रखें छिपकली को घर से दूर - how to keep lizards away from home

  1. छिपकली को घर से दूर करने के लिए, काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस काली मिर्च के स्प्रे को उन जगहों पर छिड़कना है, जहां छिपकली का आना जाना ज्यादा है. इसकी सुगंध आते ही छिपकली आस-पास भी नहीं फटकेगी.
  2. प्याज भी आपके घर से लिजर्ड को दूर रखने में मदद कर सकती है. इसकी महक छिपकली को पसंद नहीं आती है. इसके अलावा आप प्याज और लहसुन का स्प्रे बनाकर भी घर से छिपकली को दूर रख सकते हैं. 
  3. नेफथलीन की गोलियां भी आपके घर को छिपकली से दूर रखती हैं. लेकिन आप ध्यान रखें बच्चे और पालतू जानवर इसके आस पास न पहुंचे.
  4. आप छिपकली को घर से दूर रखने के लिए अंडे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं.आप इन्हें उन जगहों पर रखें जहां पर छिपकली का आना जाना सबसे ज्यादा है. इसकी खूशबू भी छिपकली को नहीं भाती है, ऐसे में यह आपके घर से दूर रहेगी.
यह नुस्खे भी हैं असरदार
  • नींबू और पुदीने का रस मिलाकर छिपकली के आने वाली जगहों पर छिड़कें. यह भी असरदार नुस्खा है.
  • कफूर और पानी का घोल भी छिपकली को भगाने में मदद कर सकता है. 
  • तुलसी के पत्ते छिपकली की आने वाली जगहों पर रख सकते हैं. 

 अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: