विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

किस सीन न करने पर अनिल कपूर ने दिया मज़ेदार जवाब, बोले - अपने समय में ऐसा मौका...

अनिल कपूर ने कहा, "क्या आप चाहते हैं कि मेरी घर पर पिटाई हो? वहां सोनम व रिया (उनकी बेटियां) और सुनीता (पत्नी) हैं."

किस सीन न करने पर अनिल कपूर ने दिया मज़ेदार जवाब, बोले - अपने समय में ऐसा मौका...
किस सीन न करने पर बोले अनिल कपूर, आप चाहते हैं घर में मेरी पिटाई हो?
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) 63 साल के हैं, लेकिन अपने नए अवतार के चलते वह मुश्किल से 30 के दिखाई देते हैं, उन्होंने बड़े परदे पर अंतरंग दृश्य, विशेष तौर पर किस सीन नहीं कर पाने के चलते मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें यह बुरा लगता है. आने वाली उनकी नई फिल्म 'मलंग' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की.

यह पूछे जाने पर कि फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के कई किसिंग सीन हैं. क्या उन्हें युवा अभिनेताओं को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें अपने समय में ऐसा मौका नहीं मिला.

उन्होंने कहा, "क्या आप चाहते हैं कि मेरी घर पर पिटाई हो? वहां सोनम व रिया (उनकी बेटियां) और सुनीता (पत्नी) हैं."

इसके बाद उन्होंने रुक कर मजाकिया अंदाज में हंसकर कहा, "जाहिर सी बात है, मन के किसी कोने में बुरा सा लगता है."

ट्रेलर लॉन्च पर अनिल कपूर के साथ 'मलंग' फिल्म के उनके सह-कलाकार आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और एली अवराम भी मौजूद रहीं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anil Kapoor, Malang, Malang Movie, अनिल कपूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com