विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 09, 2023

Amazon Great Indian Festival 2023: इन शानदार गोल्ड ज्वेलरी के साथ मनाएं धनतेरस का जश्न

Amazon Great Indian Festival 2023: इन अट्रैक्टिव गोल्ड ज्वेलरी को खरीदें और अपने धनतेरस को और भी खास मनाएं

Read Time: 4 mins
Amazon Great Indian Festival 2023: इन शानदार गोल्ड ज्वेलरी के साथ मनाएं धनतेरस का जश्न
अमेज़न की इन शानदार गोल्ड ज्वेलरी के साथ धनतेरस का जश्न मनाएं

भारत में उत्सव पूरे जोरों पर चल रहा है. दिवाली बस आने ही वाली है. सप्ताह भर चलने वाले उत्सव का पहला दिन धनतेरस है. ऐसा माना जाता है कि इस शुभ दिन पर सोने की चीज़ें या सोने के सिक्के खरीदना एक अच्छा अवसर होता है. अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के साथ, धनतेरस की खरीदारी करने का ये सही समय है. इस दिवाली, अपने या अपने प्रियजनों के लिए कीमती उपहारों के साथ कुछ रिटेल थेरेपी का आनंद लें.

अमेज़न से खरीदें ये खूबसूरत गोल्ड ज्वेलरी

1. Kisna Diamond & Gold Pendant

महिलाओं के लिए यह डेलिकेट डायमंड और सोने का पेंडेंट नेचरल डायमंड और 14KT सोने से तैयार किया गया है. यह बीआईएस हॉलमार्क गोल्ड के साथ आईजीआई-सर्टिफाइड डायमंड ज्वेलरी है. साथ ही यह स्टाइलिश पेंडेंट विशेष अवसरों पर एथनिक वियर के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहना जा सकता है.

2. Kisna Real Diamond Jewellery Gold Diamond Ring

यह खूबसूरत 14 कैरेट सोने की अंगूठी अमेज़न पर 15% की अविश्वसनीय छूट पर मिल रही है. इस सोने की अंगूठी को जल्द से जल्द खरीदें. यह अंगूठी तीन तरह के कलर्स येलो गोल्ड, पिंक गोल्ड और व्हाइट गोल्ड में उपलब्ध है.

3. Kisna Real Diamond Jewellery Gold Diamond Earrings

यह खूबसूरत और अट्रैक्टिव डायमंड इयररिंग्स इस फेस्टिव सीजन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह तीन तरह के कलर्स येलो गोल्ड, पिंक गोल्ड और व्हाइट गोल्ड में उपलब्ध है. साथ ही आप इन इयररिंग्स को डेली कैरी भी कर सकते हैं.

4. Kisna Real Diamond Jewellery Gold Diamond Ring

किस्ना की यह फूलों की अंगूठी आपके सभी फेस्टिवल में पहनने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है! यह येलो गोल्ड, पिंक गोल्ड और व्हाइट गोल्ड में उपलब्ध है. वहीं, आप इसे 14 कैरेट के साथ-साथ 18 कैरेट में भी ले सकते हैं. यह रिंग वेस्टर्न वियर के साथ-साथ एथनिक वियर पर भी अच्छी लगेगी.

5. PC Jeweller The Jacinda 18KT Yellow Gold And Diamond Pendant

पिंक स्टोन से बने इस पेंडेंट में एक लीफ पैटर्न है जिसके बीच में हीरे जड़े हुए हैं. यह पेंडेंट 18KT येलो गोल्ड से बना है और इस फेस्टिव सीजन में आपके प्रियजनों के लिए ये एक शानदार गिफ्ट हो सकता है. यह एथनिक कपड़े, साड़ी के साथ-साथ कैज़ुअल वियर आउटफिट के साथ भी कैरी किया जा सकता है. 

6. Avsar Real Gold 14K Ring

इस 14KT येलो गोल्ड रिंग में फ्लोरल पैटर्न में हीरे जड़े हुए हैं जो डेलिकेट और स्टाइलिश दिखते हैं. यह रिंग डेली में कैरी की जा सकती है, जिसे कैज़ुअल वियर या ट्रेडिशनल वियर के साथ भी पहना जा सकता है.

7. WHP Gold Bracelet

यह 22KT येलो गोल्ड ब्रेसलेट पुरुषों के लिए है. यह स्माल से लेकर मेडियम तक सभी साइज में उपलब्ध है और रोजमर्रा के उपयोग के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. इस फेस्टिव सीजन यह ब्रेसलेट अपने प्रियजनों को देने के लिए सबसे शानदार गिफ्ट हो सकता है.

तो आप किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं? अभी अमेज़न वेबसाइट पर जाएं और अपना पसंदीदा सामान ऑर्डर करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
यह लाल फल रोज खाइए, पाचन होगा बेहतरऔर हड्डियां होंगी मजबूत, स्किन को भी मिलते हैं कई फायदे
Amazon Great Indian Festival 2023: इन शानदार गोल्ड ज्वेलरी के साथ मनाएं धनतेरस का जश्न
न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्यों होती है बर्फ चबाने की क्रेविंग, इस खनिज की कमी के कारण खाने का होता है मन 
Next Article
न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्यों होती है बर्फ चबाने की क्रेविंग, इस खनिज की कमी के कारण खाने का होता है मन 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;