मिलिए Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की बेटी के परिवार से, ये हैं मौसी, बुआ, दादी-नानी और परदादी

Alia Bhatt ने हाल ही में दिया बेटी को जन्म और बन गए नए-नए रिश्ते. मिलिए आलिया-रनबीर की लाडली के परिवार से. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor के घर आई न्नही परी. 

Relationship: बच्चे के जन्म से पहले ही उसके ढेरों रिश्ते जुड़ जाते हैं. बिल्कुल इसी तरह आलिया भट्ट और रनबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी ने भी जन्म लेते ही ढेरों रिश्ते बना लिए हैं. इस हफ्ते की शुरूआत में ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेटी को जन्म दिया जिसके साथ ही कपूर और भट्ट खानदान में खुशियां फैल गईं. बॉलीवुड सितारे भी आलिया-रनबीर की खुशियों में शामिल होते हुए उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वहीं, परिवार के लोगों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. आइए, मिलते हैं आलिया और रनबीर की बेटी के परिवार से. 

परदादा-परदादी 

बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर रनबीर कपूर के दादा जी और कृष्णा कपूर दादी मां थीं और अब दोनों उनकी बेटी के परदादा और परदादी बन चुके हैं.

Advertisement

दादा-दादी 


रनबीर कपूर के माता-पिता स्वर्गीय ऋषि कपूर और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) दादा-दादी बन चुके हैं. रनबीर कपूर का कोई भाई नहीं है तो उनके माता-पिता को पहली बार दादा-दादी बनाने वाली उनकी गुड़िया ही है. 

Advertisement

Advertisement

नाना-नानी 

फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सोनी रजदान की छोटी बेटी आलिया भट्ट मां बन चुकी हैं और इस चलते महेश भट्ट और सोनी रजदान को नाना-नानी कहने वाला भी आ गया है. महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट के अनुसार यह उनके लिए बिल्कुल वैसा मौका है जब उन्होंने पहली बार बड़ी बेटी पूजा को गोद में लिया था. 

Advertisement

मामा 


महेश भट्ट की पहली पत्नी से दो संताने हैं, राहुल भट्ट और पूजा भट्ट. आलिया के हाफ ब्रदर राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने इस मौके पर कहा कि वे मामा बनकर बेहद खुश हैं. 

मौसी 


आलिया की दोनों बड़ी बहनें पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट मौसी बन चुकीं हैं. आलिया का अपनी बहन शाहीन से बेहद खास और करीबी रिश्ता रहा है और यकीनन उनकी बेटी भी दुनिया में आते ही अपनी मासी की लाडली बन गई है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शाहीन (Shaheen Bhatt) ने यह भी लिखा कि मेरा रोना शायद रुके ही ना. 

बुआ 


रनबीर कपूर की बहन रिद्धिमा के साथ-साथ ताउ जी की बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर भी बुआ बन चुकी हैं. तीनों बहनों के छोटे और लाडले भाई रनबीर की बेटी बहनों की जान बनने के लिए हाजिर है. 

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar | अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं- जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल
Topics mentioned in this article