विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

भारत, थाईलैंड जैसे हवाई यातायात केंद्रों के कारण बढ़ रहा है डेंगू का खतरा: अध्ययन

इस अध्ययन में जिन क्षेत्रों में हवाई यात्रा का रुझान बढ़ा है, उनमें एवं मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू के प्रसार के बीच संबंध बताया गया है

भारत, थाईलैंड जैसे हवाई यातायात केंद्रों के कारण बढ़ रहा है डेंगू का खतरा: अध्ययन
नई दिल्ली: एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि भारत एवं थाईलैंड जैसे हवाई यातायात केंद्रों के कारण डेंगू  का खतरा बढ़ रहा है. इस अध्ययन में जिन क्षेत्रों में हवाई यात्रा का रुझान बढ़ा है, उनमें एवं मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू के प्रसार के बीच संबंध बताया गया है. डेंगू के कारण हर साल विश्वभर में करीब 39 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं. ‘एशियन साइंटिस्ट मैगजीन’ ने बताया कि चीन की बीजिंग नोर्मल यूनिवर्सिटी से जुड़े हुआइयु तियान और बिंग शु ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और अन्य स्थानों के विशेषज्ञों के साथ मिलकर एशिया में वर्ष 1956 से 2015 तक डेंगू संक्रमण के प्रसार का विश्लेषण किया. उनकी रिपोर्ट को पीएलओएस नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीजिज में प्रकाशित किया गया है.

यह भी पढ़ें : डेंगू को लेकर योगी सरकार ने कसी कमर, बनाया गया फीवर हेल्प डेस्क

उन्होंने बताया कि विभिन्न डेंगू वायरस सेरोटाइप्स डेनवी-1, 2 एवं 3 का संबंध किसी अन्य कारक के बजाए हवाई यातायात से सर्वाधिक है. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि थाईलैंड एवं भारत जैसे हवाई यातायात केंद्रों के कारण डेंगू का खतरा बढ़ रहा है. चीन, कम्बोडिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर अन्य एशियाई देशों में वायरस फैलाने में भूमिका निभाते हैं.

Video : बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले
क्या हैं डेंगू के लक्षण
1- डेंगू से पीड़ित शख्स को तेज बुखार आता है. उसके खून में प्लेटलेट्स घटने लगते हैं.
2- बुखार में आंखें लाल रहती हैं और शरीर में तेज दर्द होता है. 
3- शरीर में ठंड लग सकती है.
4- रोगी को भूख नहीं लगती है.
5- शरीर में लाल चकत्ते उभर सकते हैं.
6- उल्टियां भी हो सकती हैं.

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com