Green Tea में क्या मिलाएं कि तेजी से घटने लगे वजन, आप भी जानकर नए तरीके से पी सकते हैं Weight Loss ग्रीन टी 

Green Tea For Weight Loss: ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें ग्रीन टी में मिलाकर पिया जाए तो वजन तेजी से कम होने में मदद मिलती है. आप भी जानिए इन असरदार इंग्रीडिएंट्स के नाम. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Green Tea For Fat Burn: इस तरह घटेगा ग्रीन टी से वजन. 

Weight Loss Tea: वजन घटाने की डाइट में ग्रीन टी को अक्सर ही शामिल किया जाता है. यह ना सिर्फ वजन कम करने में असरदार है बल्कि शरीर से टॉक्सिंस भी निकालती है. ग्रीन टी (Green Tea) लो कैलोरी टी है जो दिन में 2 बार पी जा सकती है. हालांकि, आम ग्रीन टी सेहत पर उतना बेहतर असर नहीं दिखा पाती जितना कि इसमें कुछ चीजों को मिलाने के बाद देखा जा सकता है. यहां ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें आप ग्रीन टी में मिलाकर पी सकते हैं. ये चीजें फैट बर्न (Fat Burn) करने में इस चाय को असरदार तो बनाती ही हैं साथ ही स्वाद को बेहतर करने में भी कारगर हैं. 

कोरोना वायरस से बचने के लिए इम्यूनिटी को बनाएं मजबूत, खानपान में आज से ही शामिल करें ये 5 फूड्स


वजन घटाने के लिए ग्रीन टी में क्या मिलाएं | What To Add In Green Tea For Weight Loss 

अदरक और नींबू 


ग्रीन टी में नींबू का रस और अदरक मिलाने पर फेट लॉस (Fat Loss) तेजी से होने लगता है. रोजाना एक कप भी इस चाय को पी लेने पर शरीर को फायदा मिलता है. इस चाय को बनाने के बाद इसे 15 मिनट गर्म पानी में ही रखे रहने दें फिर हल्का गर्म करके इसका सेवन करें. सबसे अच्छी बात है कि इस चाय को पीने पर इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. 

Advertisement
दालचीनी और हल्दी 

मसालों के औषधीय गुणों को देखते हुए आयुर्वेद में भी इनके सेवन की सलाह दी जाती है. दालचीनी और हल्दी भी ऐसे ही 2 मसाले हैं जिन्हें ग्रीन टी के साथ पिया जा सकता है. एक कप ग्रीन टी बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी (Turmeric) और आधा चम्मच ही दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल करें. 

Advertisement

पुदीना 

ठंडक और ताजगी देने वाला पूदीना भूख कम करके वजन घटाने में फायदेमंद साबित होता है. इस चलते इसे ग्रीन टी में मिलाकर पिया जा सकता है. एक कप ग्रीन टी बनाते हुए पुदीने के पत्ते (Mint Leaves) सीधे डाल दें या फिर इन्हें हल्का कूटकर डालें और पका लें. इसके बाद इस चाय को पिएं. 

Advertisement

शहद 

जिस तरह सुबह के समय गर्म पानी में शहद डालकर पीने की सलाह दी जाती है ठीक उसी तरह ग्रीन टी में शहद डालकर पिया जा सकता है. इससे शरीर को कई विटामिन, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो इस मिश्रण वेट लॉस में कारगर बनाते हैं. इसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता Immunity) बढ़ाने के लिए भी पिया जा सकता है. 

Advertisement

केले के छिलकों का किया जा सकता है स्किन केयर में इस्तेमाल, जानिए कैसे लगाएं चेहरे पर Banana Peel

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Topics mentioned in this article