पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा दिलाती हैं रसोई की ये 5 चीजें, गायब होने लगेंगे मुंहासे, दिखेगी चेहरे पर चमक 

Pimples Home Remedies: चेहरे पर पिंपल्स निकल आए हैं तो उन्हें फोड़ने के बजाय बस आजमाकर देख लीजिए यहां दिए असरदार घरेलू उपाय. तेजी से दिखता है असर. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Acne-Pimples Home Remedies: मुंहासों को चेहरे से हटाते हैं ये नुस्खे. 

Skin Care: फोड़े-फुंसी और मुंहासे कभी भी और किसी को भी हो सकते हैं. चेहरे पर मुंहासे निकलते हैं तो सभी को नजर भी आते हैं और इसीलिए इनसे जल्द से जल्द छुटकारा पाने की कोशिश की जाने लगती है. लेकिन, इन मुंहासों (Pimples) पर आम क्रीम या स्किन केयर प्रोडक्ट्स कम ही असर दिखाते हैं. ऐसे में यहां ऐसे कुछ घेरलू नुस्खे दिए जा रहे हैं जो मुंहासों की दिक्कत दूर करने में कमाल का असर दिखाते हैं. इन नुस्खों का इस्तेमाल पिंपल्स और एक्ने (Acne) कम करने में किया जा सकता है. 

चेहरे पर निखार से ज्यादा नजर आती हैं झाइयां तो ये 4 फेस पैक्स लगाना कर दीजिए शुरू, Pigmentation होने लगेगी हल्की

पिंपल्स और एक्ने दूर करने के घरेलू उपाय | Pimples Acne Home Remedies 

शहद और दालचीनी  

रसोई की इन 2 चीजों को मिलाकर लगाने पर पिंपल्स से छुटकरा मिल सकता है. शहद (Honey) और दालचीनी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो पिंपल्स और एक्ने को ट्रीट करने का काम करते हैं. मुंहासों के बैक्टीरिया भी इनसे हट जाते हैं. इसे लगाने के लिए 2 चम्मच शहद में एक चम्मच पिसी दालचीनी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें. इसे 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. 

लहसुन 

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर लहसुन पिंपल्स को दूर कर सकता है. लेकिन, इसे सेंसिटिव स्किन पर लगाने से परहेज करें. लहसुन को कूटकर 5 से 10 मिनट पिंपल्स पर लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. 

हल्दी और अदरक 

पिंपल्स को दूर करने के लिए हल्दी और अदरक का फेस पैक (Face Pack) भी लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच घिसा अदरक मिलाएं और हल्का पानी डालकर पेस्ट बना लें. इसे पिंपल्स पर लगाएं और कुछ देर चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. असर दिखने लगेगा. 

नारियल का तेल 

नारियल का तेल एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और पिंपल्स के बैक्टीरिया को दूर करने में अच्छा असर दिखाता है. इसे चेहरे पर लगाने से पिंपल्स और एक्ने कम होने में असर दिख सकता है. इसे कुछ देर ही चेहरे पर लगाए रखें और फिर धोकर हटा लें. 

Advertisement
खीरा 

स्किन को ठंडक देने के साथ ही खीरा मुंहासों को दूर करने में भी मददगार है. इसे चेहरे पर लगाने के लिए फेस पैक बनाया जा सकता है. जरूरत के अनुसार खीरा (Cucumber) लेकर घिस लें और रस निचौड़ लें. खीरे के जूस में आधा चम्मच चीनी मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. 10 मिनट बाद चेहरा धोएं. पिंपल्स सिंकुड़ते हुए नजर आने लगेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"

Featured Video Of The Day
कभी विरोध करने वाले Giriraj Singh ने क्यों कर दी Nitish Kumar के लिए Bharat Ratna की मांग?
Topics mentioned in this article