Acharya Balkrishna ने बताया कोलेस्ट्रॉल का काल है ये जूस, यहां जानें पीने का सही तरीका

Acharya Balkrishna बताते हैं कि एक खास जूस का सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बेहद फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं कि इस जूस के बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Acharya Balkrishna tips for cholesterol: कोलेस्ट्रॉल की समस्या आज के समय में बेहद आम हो गई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स इसके पीछे खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल को अहम कारण बताते हैं. कोलेस्ट्रॉल फैट या मोम के जैसा एक चिपचिपा पदार्थ होता है. ये हमारे लिवर में होता है और कई हेल्दी सेल्स को बनाने में मदद करता है. इसके दो प्रकार हैं- पहला एचडीएल कोलेस्ट्रॉल (HDL Cholesterol), जिसे बॉडी के लिए अच्छा माना जाता है और दूसरा एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (LDL Cholesterol), जिसे बैड कोलेस्ट्रॉल के नाम से भी जाता है.

ज्यादा ऑयली और अनहेल्दी खाना खाने, साथ ही शारीरिक स्थिरता के चलते शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने लगती है. वहीं, इसका हाई लेवल धमिनयों को ब्लॉक कर देता है, जिससे बॉडी में ठीक तरह से ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है. इस स्थिति में हार्ट अटैक, स्ट्रोक या हार्ट फेलियर का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में समय रहते शरीर में जमा इस चिपचिपे पदार्थ से छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है.

Nityanandam Shree ने बताया कब्ज का तोड़, रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ खा लें ये चूर्ण, साफ हो जाएगा आंतों में सड़ता मल

Advertisement

अच्छी बात यह है कि जिस तरह गलत और अनहेल्दी चीजें खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है, ठीक उसी तरह कुछ हेल्दी चीजों का सेवन इसे कम करने में मददगार भी हो सकता है. पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर ऐसी ही हेल्दी चीज के बारे में बताया है.

Advertisement

आचार्य बालकृष्ण ने बताया बैड कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा पाने के तरीका

  • आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, अगर आप बैड कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं, तो इसे कम करने में लौकी का जूस काफी कारगर उपाय साबित हो सकता है. 
  • बेहतर नतीजों के लिए आप लौकी के जूस में पुदीने के पत्तों का जूस मिलाकर पी सकते हैं. 
  • इससे आपको बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. 
कैसे फायदा पहुंचाता है लौकी का जूस? 
  • आचार्य बालकृष्ण से अलग कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि लौकी में घुलनशील फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमने से रोकते हैं और ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं.
  • लौकी के जूस में कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे यह मोटापे को कम करने में मदद करता है. वहीं, मोटापा हाई कोलेस्ट्रॉल का एक मुख्य कारण है.
  • इन सब के अलावा लौकी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करती है. इससे लिवर की कार्यक्षमता बढ़ाती है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है.
कैसे फायदा पहुंचाता है पुदीने का जूस?

वहीं, बात पुदीने के जूस की करें, तो इसमें डायटरी फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो भी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते हैं और धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमने से रोकने में असर दिखाते हैं.

Advertisement

इसके अलावा पुदीने में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स और विटामिन C खराब कोलेस्ट्रॉल को ऑक्सीडाइज होने से बचाते हैं, जिससे धमनियों में ब्लॉकेज की संभावना कम हो जाती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad Exclusive: चंद्रशेखर आजाद ने Lok Sabha में उठाया गरीबों का मुद्दा | NDTV India