विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

Independence Day 2023 : राष्ट्रगान से लेकर परेड तक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों से कराएं यह एक्टिविटीज

76th Indian Independence Day 2023: 15 अगस्त के मौके पर अगर आप अपने बच्चों को कुछ स्पेशल एक्टिविटी स्कूल या कॉलोनी में परफॉर्म कराना चाहते हैं, तो आप ये 6 एक्टिविटी प्लान कर सकते हैं.

Independence Day 2023 : राष्ट्रगान से लेकर परेड तक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों से कराएं यह एक्टिविटीज
2023 Independence Day: आप अपने बच्चे को कुछ स्पेशल करवाना चाहते हैं तो ये 6 एक्टिविटीज ट्राई कर सकते हैं.

Independence Day 2023 Activities: 15 अगस्त का दिन हर देशवासी के लिए बहुत खास होता है, क्योंकि इस दिन भारत को स्वतंत्रता (Independence) मिली थी और इस दिन को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस यहां तक की सोसाइटीज़ में भी 15 अगस्त के दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और इस दौरान बच्चों की ढेर सारी एक्टिविटी (Kid's Activities) होती है, जहां बच्चे हमारे वीर सपूतों को सलाम करते नजर आते हैं. ऐसे में 15 अगस्त के मौके पर अगर आप अपने बच्चे को कुछ स्पेशल करवाना चाहते हैं तो ये 6 एक्टिविटीज ट्राई कर सकते हैं.

k2gtaopo

Photo Credit: प्रतीकात्‍मक फोटो

15 अगस्त के मौके पर बच्चों को करवाएं ये खास एक्टिविटीज़ (Get children to do these special activities on Independence Day) 


1. बच्चा चाहे स्कूल जा रहा हो या सोसाइटी में ध्वजारोहण हो रहा है. ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें और इस दौरान उसे अच्छी तरह से राष्ट्रगान गाने के लिए आप मोटिवेट कर सकते हैं, ताकि वो सभी के सामने अपनी मधुर आवाज में सबको राष्ट्रगान या कोई राष्ट्र गीत सुना सके.

2. स्कूलों की मार्च पास्ट या परेड में भी बच्चों को पार्टिसिपेट करने से काफी प्रेरणा मिलती है, ऐसे में बच्चे को प्रोत्साहित करें कि वो स्कूल में पार्टिसिपेशन करें या आप अपनी सोसाइटी या क्लब में भी मार्च पास्ट या परेड का आयोजन कर सकते हैं.

3. 15 अगस्त के मौके पर आप स्कूल, कॉलेज या अपने घर के आस-पास मौजूद बच्चों में ही ड्राइंग या पेंटिंग कॉम्पटीशन आयोजित करवा सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस से जुड़े टॉपिक पर बच्चों को पेंटिंग बनाने के लिए khen और फिर उसमें से बेस्ट पेंटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए प्राइज़ भी दें.

4. 15 अगस्त के मौके पर आप किसी नाटक की तैयारी करवा सकते हैं, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया जाए. बच्चों को स्किट में परफॉर्म करने के लिए मोटिवेट करें और उन्हें इसमें परफॉर्म करवाएं, ताकि उन्हें भी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदान के बारे में पता चल सके.

5. 15 अगस्त के मौके पर आप डांस का आयोजन भी कर सकते हैं और अपने बच्चे को कोई भी सांस्कृतिक या देशभक्ति गाने पर डांस करवा सकते हैं.

6. 15 अगस्त के मौके पर आप बच्चों के लिए थीम पार्टी भी रख सकते हैं. ये काफी न्यू कॉन्सेप्ट हो जाएगा, जिसमें बच्चे स्वतंत्रता दिवस की थीम पर अलग-अलग कॉस्ट्यूम पहन कर कुछ डायलॉग बोल सकते हैं. ऐसी एक्टिविटीज से बच्चों को काफी कुछ सीखने को भी मिलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Independence Day 2023, Independence Day Kids Activities, इंडिपेंडेंस डे 2023
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com