सर्दियों में नहाने के पानी में डालें ये 7 चीजें, त्वचा की दिक्कते होंगी दूर और निखार आएगा सो अलग 

Bath Soak Ideas: नहाने के पानी में इन चीजों को मिलाकर देखिए स्किन पर असर. हाथ लगाते ही त्वचा से फिसलने लगेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Things To Put In Your Bath Water: जानिए कौन-कौनसी चीजें नहाने के पानी में मिलाई जा सकती हैं. 

Skin Care: सर्दियों में गर्म पानी से नहाने पर शरीर को आराम मिल जाता है. इस मौसम में नहाने के अलावा किसी और तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने का मन भी नहीं करता क्योंकि सर्दी ही इतनी होती है कि लगता है छोड़ो यार, रजाई में घुसते हैं. ऐसे में आप नहाने के पानी (Bath Water) में कुछ चीजें मिलाकर बहुत ज्यादा ना सही लेकिन कुछ हद तक स्किन को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं. आपको कुछ खास मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और त्वचा निखर जाएगी सो अलग. सबसे अच्छी बात है कि ये चीजें आसानी से आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएंगी.

फटी एड़ियों को फिर से मुलायम बनाएंगी घर की ये 5 चीजें, हाथ लगाने पर कांटे जैसे नहीं चुभेंगे पैर

नहाने के पानी में मिलाने की चीजें | Things To Put In Your Bath Water

दालचीनी 

एक दालचीनी का टुकड़ा बाथटब या फिर नहाने के पानी में डाल दें. दालचीनी को भारतीय ही नहीं बल्कि मिस्त्र और रोम के लोग भी स्किन केयर में इस्तेमाल करते आए हैं. इस पानी से नहाने पर शरीर को हीलिंग गुण मिलते हैं. 

Advertisement

ओट्स 

अगर आपको शरीर पर खुजली या लाल चकत्ते पड़ते नजर आएं तो ओट्स (Oats) का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक सूती कपड़े या स्टोकिंग्स में ओट्स भरकर गांठ लगा दें. कुछ देर इसे नहाने के पानी में डुबोकर रखने के बाद उससे नहाएं. स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलेंगे. 

Advertisement

अदरक 


खाने ही नहीं बल्कि नहाने में भी अदरक (Ginger) का इस्तेमाल हो सकता है. खुजली या सूजन को दूर करने के लिए एक अदरक के टुकड़े को घिसकर नहाने के पानी में डाल दें. 

Advertisement

नीम 

एंटीबैक्टीरियल और औषधीय गुणों से भरपूर नीम (Neem) के पत्ते गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी कई तरह से इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं. शरीर पर जरूरत से ज्यादा दाने निकलते हैं या फिर फोड़े-फुंसी और खुजली की दिक्कत रहती है तो नीम के पत्तों को पानी में डुबाकर रखें और फिर इस पानी से नहाएं. 

Advertisement

ग्रीन टी 


स्किन को ग्रीन टी के पानी से नहाने के भी कई फायदे मिलते हैं. आपको बस नहाने के पानी में ग्रीन टी बैग को कुछ देर डुबाए रखने के बाद नहा लें. आप ग्रीन टी के हरे पत्तों को भी पानी में डाल सकते हैं. 

एपल साइडर विनेगर 


एक से 2 चम्मच एपल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) को पानी में डालकर नहाने पर स्किन की दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. इसे पानी में अच्छी तरह घोलकर ही इस्तेमाल करें. 

एप्सम सॉल्ट 


आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर इस नमक को पानी में डालें और नहाएं. इसके साथ रोजमेरी या लैवेंडर को भी पानी में मिलाया जा सकता है. 
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show: नई Skoda Kodiaq की पहली ड्राइव, Citroen Basalt Dark Edition का फर्स्ट लुक | Auto
Topics mentioned in this article