बच्चे को सुलाने में होती है दिक्कत तो आजमा लें ये 6 टिप्स, बीच रात कभी नहीं टूटेगी नन्हे-मुन्ने की नींद 

Sleeping Baby: अक्सर माता-पिता बच्चे को सुलाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं लेकिन बच्चा सोने का नाम नहीं लेता. ऐसे में पैरेंट्स की नींद भी खराब हो जाती है. यहां जानिए किन बातों का ध्यान रखने पर बच्चे को आसानी से सुलाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ways To Help Baby Sleep: इस तरह मिनटों में सो जाएगा बच्चा. 

Parenting Tips: नए माता-पिता के लिए बच्चे का ख्याल रखना इतना मुश्किल नहीं होता जितना उसे सुलाना होता है. बच्चे अपनी मर्जी के मालिक होते हैं, उनका जब जी चाहता है वे जाग जाते हैं और जब उन्हें नींद आती है सो जाते हैं. वे दिन और रात में फर्क नहीं करते. लेकिन, इससे पैरेंट्स की नींद खराब होती है. कई बार तो रातभर जागने के बाद बच्चा सुबह सोता है जिस वजह से आधी या बिना नींद लिए ही पैरेंट्स (Parents) को ऑफिस निकलना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी बच्चे के ना सोने से परेशान हैं तो यहां आपके काम के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं. असल में अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बच्चे को रात के समय आसानी से सुलाया जा सकता है और बच्चा इतनी चैन की नींद लेता है कि देर रात उसकी नींद खराब नहीं होती है. आप भी इन टिप्स को आजमाकर देख सकते हैं. 

मन भटकता रहता है इधर-उधर और ठीक से नहीं किया जाता काम, तो ये 5 टिप्स खोल देंगे दिमाग

बच्चे को सुलाने के टिप्स | Tips To Help Baby Sleep 

बनाएं बेडटाइम रूटीन 

बच्चे के लिए शांतिभरा बेडटाइम रूटीन बनाना जरूरी है. बच्चे को जहां सुलाया जा रहा है वो जगह शांत होनी चाहिए. कोशिश करें सुलाते समय कमरे में अंधेरा हो, आस-पास टीवी या मोबाइल से निकल रही आवाजें ना हों और बच्चे के आस-पास कोई गतिविधि ना चल रही हो.

सेट करें बच्चे का पालना 

बच्चे को पालने में पेट के बल लेटाने से परहेज करें. बच्चे को पीठ के बल लेटाएं. जब बच्चे को सुलाया जा रहा हो तो पालने में बच्चे के खिलौने या बिना काम का सामान भरकर ना रखें. बच्चे के आस-पास उन्हीं चीजों को रखें जो उसके सोने के लिए जरूरी हों. 

Advertisement
बच्चे देते हैं नींद के संकेत 

जब बच्चे को नींद आने लगती है तो बच्चा इसका संकेत (Sleeping Signs) देता है. ज्यादातर बच्चे नींद आने पर अपनी आंखों को मलने लगते हैं, उबासी लेते हैं, यहां-वहां देखने लगते हैं और चिड़चिड़ा व्यवहार करते हैं. इससे पता चलता है कि बच्चे को नींद आ रही है. ऐसे में बच्चे को तुरंत सुलाने के लिए लेटा दें. 

Advertisement
दूध पिलाते ही ना सुलाएं 

कई बार बच्चे का स्लीप शेड्यूल इसलिए बिगड़ जाता है क्योंकि मां दूध पिलाते-पिलाते ही बच्चे को सुला देती है. इससे होता यह है कि बच्चे को लगने लगता है कि जब भी उसे दूध पिलाया जा रहा है तब उसे सोना ही है. इससे वो दिन में इतनी बार सो जाता है कि रात में उसे नींद नहीं आती. 

Advertisement
लोरी सुनाना 

बच्चे अक्सर ही लोरी सुनते हुए सो जाते हैं. इसके लिए बच्चे को लोरी सुनाएं और उसे गोद या पालने में हिलाते हुए सुला दें. इससे बच्चे को नींद भी अच्छी आती है. कोशिश करें कि बहुत छोटे बच्चे को सुलाने के लिए आप फोन का इस्तेमाल ना करें, हालांकि सॉफ्ट म्यूजिक बजाया जा सकता है. 

Advertisement
जरूरत पड़ने पर बदल सकते हैं रूटीन 

कई बार बच्चे का रूटीन उसकी नींद के हिसाब से बदला जा सकता है. अगर किसी रात बच्चा नहीं सोया है तो उसे दिनभर जबरदस्ती जगाकर रखने की कोशिश ना करें. इससे बच्चे परेशान हो जाते हैं और उनकी तबीयत पर भी असर पड़ सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर का नया वीडियो आया सामने, जूते चुरा रहा आरोपी | NDTV India
Topics mentioned in this article