आंखों के आस-पास पड़े डार्क सर्कल्स का सफाया कर देती हैं रसोई की ये 6 चीजें, दो बार में ही दिखने लगता है असर 

Dark Circles Home Remedies: घर में पड़ी ऐसी कई चीजें हैं जो डार्क सर्कल्स को दूर करने में तेजी से असर दिखा सकती हैं. इन नुस्खों का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Home Remedies To Reduce Dark Circles: आंखों के नीचे पड़े घेरों को दूर करते हैं कुछ घरेलू उपाय. 

Skin Care: डार्क सर्कल्स की दिक्कत सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी होती है. आंखों के नीचे कई कारणों से डार्क सर्कल्स पड़ सकते हैं. डार्क सर्कल्स (Dark Circles) पड़ने पर आंखों के आसपास काले धब्बे नजर आने लगते हैं. इन धब्बों पर नजर भी तेजी से जाती है. नींद की कमी, पोषण की कमी, ड्राईनेस, हाइड्रेशन की कमी, आंखों को जरूरत से ज्यादा मसलना, धूप का असर और जरूरत से ज्यादा सट्रेस भी डार्क सर्कल्स की वजह बनता है. अगर आप भी आंखों के नीचे पड़े इन धब्बों से परेशान हैं और डार्क सर्कल्स हटाना चाहते हैं तो यहां दिए कुछ नुस्खों को आजमाकर देक सकते हैं. ये घरेलू उपाय डार्क सर्कल्स का खात्मा कर देते हैं. 

Valentine Week 2024: प्यार के इस हफ्ते में कब है Rose Day, प्रपोज डे और चॉक्लेट डे, देखें पूरी लिस्ट यहां 

डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies 

नारियल तेल 

डार्क सर्कल्स हटाने में नारियल तेल (Coconut Oil) का कमाल का असर नजर आता है. नारियल तेल की एक से दो बूंदे ही डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए काफी होती हैं. उंगलियों से या फिर रूई की मदद से नारियल तेल को डार्क सर्कल्स पर लगाकर रातभर रखें या फिर कम से कम 3 घंटों तक लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement

ट्यूबलाइट की तरह चमक जाएंगे आपके पीले दांत, बस इन आसान से नुस्खों को देखना होगा आजमाकर 

बादाम का तेल 

विटामिन ई से भरपूर बादाम के तेल को डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है. इस तेल को डार्क सर्कल्स पर मलने के 2-3 घंटे बाद धोकर हटा लें. इस तेल से आंखों के नीचे हल्की मालिश करने पर ही असर दिखने लगता है. 

Advertisement
कॉफी आएगी काम 

कॉफी पाउडर (Coffee Powder) में नारियल का तेल मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाया जाए तो डार्क सर्कल्स कम होने में असर दिखता है. एक चम्मच कॉफी पाउडर में गीला पेस्ट बनाने जितना नारियल का तेल मिला लें. इसे डार्क सर्कल्स के नीचे 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटाएं. ध्यान रहे कि कॉफी को तेजी से मलकर ना हटाएं बल्कि आपको इसे धीरे-धीरे धोकर हटाना है. 

Advertisement
दही और नींबू 

गहरे धब्बों पर दही और नींबू को मिलाकर लगाने पर त्वचा को इनके ब्लीचिंग गुण मिलते हैं. 2 चम्मच ताजा दही लेकर उसमें 3-4 बूंदे नींबू के रस की मिला लें. इस मास्क को पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धोकर हटाएं. इसे सिर्फ आंखों पर भी लगाया जा सकता है. 

Advertisement
आलू का रस 

आलू के रस (Potato Juice) में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो दाग-धब्बों, झाइयों और डार्क सर्कल्स को हल्का करते हैं. एक आलू को घिसकर निचोड़ें और उसके रस में शहद मिलाकर रूई की मदद से डार्क सर्कल्स पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद आंखें धोकर साफ करें. 

एलोवेरा जैल 

ताजा एलोवेरा का गूदा या फिर एलोवेरा जैल डार्क सर्कल्स हटाने में फायदेमंद हो सकता है. एलोवेरा जैल को कम से कम 2 घंटों के लिए फ्रिज में रखें और फिर बाहर निकालें. इसे डार्क सर्कल्स पर लगाकर सो जाएं. अगली सुबह मुंह धोएं. स्किन एलोवेरा को सोख लेती है, इसलिए भी इसका असर अच्छा दिखता है. 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article