छोटी उम्र से ही बच्चे को नहीं सिखाई ये 6 आदतें तो बाद में पड़ सकता है पछताना, पैरेंट्स जान लें ये जरूरी बातें 

Parenting Tips: परवरिश से जुड़ी ऐसी कुछ बातें हैं जो सभी माता-पिता को जरूर पता होनी चाहिए. साथ ही, कम उम्र से ही बच्चों में अच्छी आदतें डालना बेहद जरूरी होता है. यहां जानिए कौनसी हैं ये आदतें जो बच्चों को जरूर सिखाई जानी चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parents Must Teach These Habits: कम उम्र से ही बच्चे में अच्छी आदतें डालना बेहद जरूरी होता है. 

Parenting Advice: बच्चे की परवरिश उम्रभर उसके साथ रहती है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो बच्चे माता-पिता से सीखते हैं. कभी अच्छी आदतें तो कई बार बुरी आदतें भी बच्चों में कम उम्र से ही आ जाती हैं. माता-पिता की खासतौर से यह कोशिश रहती है कि कम उम्र से ही बच्चों को ऐसे काम सिखाएं जो उम्रभर उनके साथ रहें. हर पैरेंट यही चाहता है कि उसका बच्चा हमेशा जीवन में आगे बढ़ता रहे और हमेशा वही काम करे जो उसे खुशी दे, सफलता दे और हर मुश्किल से उसे निकाल दे. इसीलिए यहां कुछ ऐसी ही आदतों (Good Habits) का जिक्र किया जा रहा है जो बच्चों में कम उम्र से ही डालनी चाहिए. छोटी उम्र में बच्चे जो कुछ सीखते हैं वह उनके व्यक्तित्व को तराशता है और कहीं ना कहीं उनके जीवन के हर एक पहलू को प्रभावित करता है. जानिए कौनसी हैं ये आदतें जो बच्चे में छोटी उम्र से ही डाली जानी चाहिए. 

सफलता में रुकावट बनती हैं सुबह की ये 5 आदतें, इनसे दूरी बनाना है बेहद जरूरी 

बच्चों को छोटी उम्र में ही सिखानी चाहिए ये आदतें 

हेल्दी ईटिंग की आदत 

बच्चा अगर हेल्दी खाने से नाक-मुंह मारता है तो भी उसे खुश करने के लिए बाहर से लाए गए प्रोसेस्ड फूड्स नहीं खिलाए जाने चाहिए. पैरेंट्स (Parents) की कोशिश होनी चाहिए कि बच्चों को घर का बना खाना ही खिलाया जाए. 

फिजिकल एक्टिविटी सिखाना 

बच्चों की सेहत अच्छी रहे इसके लिए बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी की आदत डलवानी चाहिए. सुबह उठकर बच्चों को दौड़ लगाना सिखाना, पार्क में सैर करने लेकर जाना, घर में ही योगा, एक्सरसाइज या डांस वगैरह करवाना ऐसी आदतें हैं जो पैरेंट्स कम उम्र से ही बच्चों को सिखा सकते हैं. इससे बच्चे फिट रहते हैं. 

Advertisement
बचत की आदत 

पैरेंट्स को बच्चों के हाथ में थोड़े-बहुत पैसे देकर उन्हें बचत (Saving) के बारे में जरूर समझाना चाहिए. बच्चों को बचत के बारे में बताकर और बचत करना सिखाकर माता-पिता उन्हें जीवन का सबसे बड़ा पाठ पढ़ा सकते हैं. 

Advertisement
फैमिली टाइम का महत्व 

बच्चों को फैमिली टाइम की इंपोर्टेंस सिखाना बेहद जरूरी होता है. बच्चे दिनभर चाहे कितने ही दोस्तों के साथ समय बिताएं लेकिन उन्हें फैमिली टाइम की इंपोर्टेंस बताना जरूरी है. बच्चों के साथ ही शाम के समय खाना खाएं और रात में सोने से पहले कुछ वक्त बिताएं. 

Advertisement
साफ-सफाई रखने की आदत 

बच्चों में साफ-सफाई की आदत डालना भी बेहद जरूरी होता है. सफाई रखना कितना जरूरी है और यह भारी काम नहीं बल्कि टाइमपास वाला काम है यह बच्चों को सिखाएं. इससे बच्चे बड़े होते-होते भी अपने कमरे और आस-पास की सफाई रखेंगे.

Advertisement
सम्मान की भावना 

बच्चों को यह सिखाना बेहद जरूरी है कि सम्मान उम्र या किसी का स्तर को देखकर ही नहीं बल्कि सभी को दिया जाना चाहिए. खुद से छोटे या खुद के लिए काम करने वाले व्यक्ति को भी सम्मान देना चाहिए. 

Featured Video Of The Day
Shane Warne Death: शेन वार्न की मौत पर सामने आया चौंकाने वाला खुलासा? | NDTV India