Parenting Advice: बच्चे की परवरिश उम्रभर उसके साथ रहती है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो बच्चे माता-पिता से सीखते हैं. कभी अच्छी आदतें तो कई बार बुरी आदतें भी बच्चों में कम उम्र से ही आ जाती हैं. माता-पिता की खासतौर से यह कोशिश रहती है कि कम उम्र से ही बच्चों को ऐसे काम सिखाएं जो उम्रभर उनके साथ रहें. हर पैरेंट यही चाहता है कि उसका बच्चा हमेशा जीवन में आगे बढ़ता रहे और हमेशा वही काम करे जो उसे खुशी दे, सफलता दे और हर मुश्किल से उसे निकाल दे. इसीलिए यहां कुछ ऐसी ही आदतों (Good Habits) का जिक्र किया जा रहा है जो बच्चों में कम उम्र से ही डालनी चाहिए. छोटी उम्र में बच्चे जो कुछ सीखते हैं वह उनके व्यक्तित्व को तराशता है और कहीं ना कहीं उनके जीवन के हर एक पहलू को प्रभावित करता है. जानिए कौनसी हैं ये आदतें जो बच्चे में छोटी उम्र से ही डाली जानी चाहिए.
सफलता में रुकावट बनती हैं सुबह की ये 5 आदतें, इनसे दूरी बनाना है बेहद जरूरी
बच्चों को छोटी उम्र में ही सिखानी चाहिए ये आदतें
हेल्दी ईटिंग की आदतबच्चा अगर हेल्दी खाने से नाक-मुंह मारता है तो भी उसे खुश करने के लिए बाहर से लाए गए प्रोसेस्ड फूड्स नहीं खिलाए जाने चाहिए. पैरेंट्स (Parents) की कोशिश होनी चाहिए कि बच्चों को घर का बना खाना ही खिलाया जाए.
बच्चों की सेहत अच्छी रहे इसके लिए बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी की आदत डलवानी चाहिए. सुबह उठकर बच्चों को दौड़ लगाना सिखाना, पार्क में सैर करने लेकर जाना, घर में ही योगा, एक्सरसाइज या डांस वगैरह करवाना ऐसी आदतें हैं जो पैरेंट्स कम उम्र से ही बच्चों को सिखा सकते हैं. इससे बच्चे फिट रहते हैं.
पैरेंट्स को बच्चों के हाथ में थोड़े-बहुत पैसे देकर उन्हें बचत (Saving) के बारे में जरूर समझाना चाहिए. बच्चों को बचत के बारे में बताकर और बचत करना सिखाकर माता-पिता उन्हें जीवन का सबसे बड़ा पाठ पढ़ा सकते हैं.
बच्चों को फैमिली टाइम की इंपोर्टेंस सिखाना बेहद जरूरी होता है. बच्चे दिनभर चाहे कितने ही दोस्तों के साथ समय बिताएं लेकिन उन्हें फैमिली टाइम की इंपोर्टेंस बताना जरूरी है. बच्चों के साथ ही शाम के समय खाना खाएं और रात में सोने से पहले कुछ वक्त बिताएं.
बच्चों में साफ-सफाई की आदत डालना भी बेहद जरूरी होता है. सफाई रखना कितना जरूरी है और यह भारी काम नहीं बल्कि टाइमपास वाला काम है यह बच्चों को सिखाएं. इससे बच्चे बड़े होते-होते भी अपने कमरे और आस-पास की सफाई रखेंगे.
बच्चों को यह सिखाना बेहद जरूरी है कि सम्मान उम्र या किसी का स्तर को देखकर ही नहीं बल्कि सभी को दिया जाना चाहिए. खुद से छोटे या खुद के लिए काम करने वाले व्यक्ति को भी सम्मान देना चाहिए.