बच्चों की आंखों की रोशनी होने लगी है कम, तो आज से ही खिलाना शुरू कर दीजिए उन्हें ये 6 फूड्स

Eyesight Improving Foods: छोटी उम्र से ही बच्चों की आंखों की रोशनी कम होने लगी है तो उनकी डाइट में बदलाव करना जरूरी है. यहां जानिए क्या खाने पर बच्चों की आंखों की रोशनी बेहतर हो सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Foods That Improve Eyesight: इन चीजों को खाने पर बढ़ती है आंखों की रोशनी.

Eye Care: खानपान अच्छा हो तो सेहत भी दुरुस्त रहती है. आंखों की सेहत बनाए रखने में भी डाइट की बड़ी भूमिका होती है. अक्सर ही देखा जाता है कि जिनके खानपान में पोषक तत्वों की कमी होती है उनके शरीर पर अलग-अलग तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं, जैसे हड्डियों में दर्द होना, आंखों की रोशनी का कम होना और हेयर फॉल वगैरह. आंखों की कम होती रोशनी (Weak Eyesight) की बात करें तो यह परेशानी ना केवल बड़ों के लिए मुसीबत का सबब बनती है बल्कि बच्चे भी कम उम्र में आंखों की रोशनी कम होने के शिकार हो जाते हैं. दिनभर पढ़ाई करने या फिर टीवी और मोबाइल में आंखें गड़ाए रखने के कारण बच्चों की आंखों की शक्ति पर असर पड़ता है. ऐसे में यहां कुछ ऐसे फूड्स का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें खाने पर बच्चों की आंखों की रोशनी (Children's Eyesight) तेज हो सकती है. इससे आंखों की सेहत भी दुरुस्त रहती है. 

Delhi-NCR के प्रदूषण से बचना है तो मजबूत कर लीजिए इम्यूनिटी, न्यूट्रिशनिस्ट की बताई यह ड्रिंक रोगों को रखेगी दूर 

बच्चों की आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले फूड्स | Foods That Improve Eyesight Of Children 

गाजर 

आंखों की रोशनी बेहतर करने के लिए बच्चों को गाजर (Carrot) खिलाया जा सकता है. इसमें विटामिन ए और बीटा कैरोटीन की अत्यधिक मात्रा होती है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में असरदार है. गाजर के अलावा शकरकंदी और आम भी बीटा कैरोटीन से भरपूर होते हैं. 

Advertisement
अंडे 

अंडों में जिंक, लुटेन और जेक्सांथिन की भरपूर मात्रा होती है जो आंखों की सेहत के लिए अच्छी है. अंडों को खानपान का हिस्सा बनाने पर आंखों को बाहरी नुकसान कम होता है और रेटिना डैमेज से बची रहती है. इसीलिए बच्चों को रोजाना अंडे खिलाए जा सकते हैं. 

Advertisement
संतरा 

विटामिन सी एक ऐसा एंटी-ऑक्सीडेंट है जो आंखों को डैमेज से बचाने में मददगार होता है. ऐसे में आंखों की रोशनी तेज रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर चीजों को खानपान में शामिल किया जा सकता है. नींबू, संतरे और आंवला विटामिन सी के बेहतरीन स्त्रोत होते हैं. 

Advertisement
हरी पत्तेदार सब्जियां 

पालक, केल और कोलार्ड ग्रींस जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन सी, लुटेन और जेक्सांथिन से भरपूर होती हैं. इन्हें खाने पर आंखों की सेहत (Eye Health) अच्छी रहती है और बच्चों की आंखें जल्दी खराब नहीं होती हैं. 

Advertisement
बादाम 

आंखों की रोशनी तेज बनाए रखने के लिए बादाम को डाइट में शामिल किया जा सकता है. बादाम विटामिन ई से भरपूर होने के चलते आंखों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर रखता है. इससे आंखों को उम्र बढ़ने का साथ होने वाली दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है. 

टमाटर 

टमाटर में लाइकोपीन होता है जोकि एक पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट है और आंखों को डैमेज से बचाए रखने में असरदार भी है. लाइकोपीन आंखों की बीमारियों को दूर रखने में भी मदद करता है. ऐसे में बच्चों को रोजाना टमाटर भी खिलाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines May 19: Jyoti Malhotra Arrested | Abu Saifullah killed in PAK | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article