व्हाइट डिस्चार्ज से परेशान महिलाएं एक्सपर्ट के बताए इन 5 योगासन से पाएं राहत

Yogasana for women health : इससे निजात पाने के लिए कौन से 5 योगासन करने चाहिए योग एक्सपर्ट शिवानी ने अपने इंस्टा पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. तो चलिए जानते हैं...

Advertisement
Read Time: 2 mins

White discharge remedy : व्हाइट डिस्चार्ज यानी कि ल्यूकोरिया एक आम समस्या है, जिसमें महिलाओं को सफेद या हल्के रंग का डिस्चार्ज होता है. यदि यह सामान्य से ज्यादा हो या असुविधाजनक महसूस होने लगे, तो यह संभवतः किसी संक्रमण, हार्मोनल असंतुलन या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है. ऐसे में योगासन इस समस्या को कम करने में मददगार हो सकते हैं, क्योंकि वे शरीर को हेल्दी और बैलेंस्ड रखने में मदद करते हैं. इससे निजात पाने के लिए कौन से 5 योगासन करने चाहिए योग एक्सपर्ट शिवानी ने अपने इंस्टा पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. तो चलिए जानते हैं...

विटामिन बी 12 की कमी की ये फूड्स कर देंगे भरपाई, आज ही एड कर लीजिए डाइट में शामिल

व्हाइट डिस्चार्ज  कौन से 5 योगासन करें | Which 5 yoga asanas to do for white discharge

सेतु बंध सर्वांगासन (Bridge Pose) : यह आसन शरीर के निचले हिस्से को मजबूत करता है और असंतुलित हार्मोन (Balanced hormone) को बैलेंस करता है. साथ ही रिपोर्डेक्टिव ऑर्गन (reproductive organ) में सर्कुलेशन को बेहतर करता है. 

Advertisement

बालासन (Balasana) : बालासन (balasana) बहुत ही आरामदायक योगासन है. इसको करने से तनाव दूर होता है, जिससे आपका रिपरोडेक्टिव हेल्थ (reproductive health) अच्छा होता है. 

Advertisement
Advertisement

विपरीत करणी (Legs Up the Wall Pose): यह आसन रक्त परिसंचरण को सुधारता है और शरीर को शांत करता है.यह पेल्विक को मजबूत करता है. 

Advertisement

भुजंगासन (Bhujangasana) : यह आपके अब्डॉमिन को मजबूत करता है. यह आसन पेट की नसों और अंगों को उत्तेजित करता है, जिससे रक्त प्रवाह बेहतर होता है और पाचन प्रणाली को मजबूती मिलती है.

बंध कोणासन (Baddha konasana) : यह आपके हिप और ग्रोन एरिया (grone area) को खोलता है. इससे आपका ओवरऑल रोपरोडेक्टिव हेल्थ (reproductive health) के लिए अच्छा होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में विधानसभा चुनाव की Voting से कहां बढ़ी हलचल