हाई ब्लड प्रेशर मैनेज करने में मदद करेंगे ये 5 तरीके, Blood Pressure की दिक्कत कम होने में दिखेगा असर 

High Blood Pressure: जीवनशैली की छोटी-मोटी आदतें भी ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में असरदार होती हैं. यहां ऐसे ही कुछ कामों के बारे में बताया जा रहा है जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
How To Manage High Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को सामान्य रखते हैं कुछ कारगर तरीके.  

High BP: हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत अनेक लोगों को परेशान करती है. ब्लड प्रेशर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए या जरूरत से ज्यादा कम हो जाए तो मुसीबत का सबब बन जाता है. ऐसे में ब्लड प्रेशर लेवल को सामान्य रखना जरूरी होता है. ब्लड प्रेशर लेवल (Blood Pressure Level) अगर ज्यादा हो तो दिल की दिक्कतों का कारण बनता है. इसके अलावा, स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में यहां कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ब्लड प्रेशर लेवल्स को सामान्य रखा जा सकता है और जिनसे हाई ब्लड प्रेशर कम होता है. इन कामों या कहें आदतों को जीवनशैली का हिस्सा बनाना भी आसान है. 

वजन घटाने के लिए इस पीली सब्जी के बीच हैं असरदार, पिघलने लगती है चर्बी इन स्वादिष्ट सीड्स से 

हाई ब्लड प्रेशर मैनेज कैसे करें | How To Manage High Blood Pressure 

खाएं कम नमक 

ब्लड प्रेशर से परेशान लोगों को सोडियम का कम से कम सेवन करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में कोशिश की जाती है कि नमक कम खाया जाए और डाइट में भी ऐसे ही फूड्स शामिल किए जाएं जिनमें सोडियम कम होता है. आप नमक (Salt) की जगह पर लहसुन जैसे मसालों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे नमक की कमी महसूस ना हो और दूसरे मसाले का टेस्ट ज्यादा आए. 

सर्दियों में बर्फ से ज्यादा सफेद नजर आते हैं डैंड्रफ से ढके बाल, ऐसे में ये 8 चीजें दिखाती हैं कमाल 

Advertisement
पौटेशियम का करें सेवन 

खानपान में पौटेशियम से भरपूर चीजें शामिल की जा सकती हैं. पौटेशियम ऐसा खनिज है जिसका सेवन ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में असरदार है. पौटेशियम शरीर को सोडियम (Sodium) से छुटकारा पाने में भी मदद करता है. केले, संतरे, टमाटर, एवोकाडो, टूना मछली, साल्मन मछली, बींस, सूखे मेवे, दूध, दही और क्रीम चीज का सेवन करने पर शरीर को अच्छीखासी मात्रा में पौटेशियम मिल जाता है. 

Advertisement
तनाव से छुटकारा पाना 

ब्लड प्रेशर करने के लिए तनाव से छुटकारा पाना भी जरूरी होता है. तनाव ब्लड प्रेशर स्पाइक का कारण बनता है. वहीं, तनाव होने पर हार्ट रेट भी बढ़ता है जिससे स्थिति गंभीर होने लगती है. इसीलिए तनाव कम करना जरूरी है. आप तनाव से छुटकारा पाने के लिए एक्सरसाइज या योगा कर सकते हैं, स्ट्रेस को ट्रिगर करने वाली चीजों से दूर रह सकते हैं और खुद को रिलैक्स महसूस करने का समय दे सकते हैं. तनाव कम होने में असर दिखता है. 

Advertisement
एल्कोहल का सेवन कम करना 

हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए एल्कोहल के सेवन को बंद या कम करने की जरूरत होती है. जरूरत से ज्यादा एल्कोहल का सेवन ब्लड प्रेशर बढ़ाता है और अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का कारण बनता है. इसलिए एल्कोहल का कम से कम सेवन करना ही स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. 

Advertisement
खा सकते हैं डार्क चॉक्लेट 

डार्क चॉक्लेट का सेवन कॉलेस्ट्रोल कम करने में असर दिखाता है. डार्क चॉक्लेट (Dark Chocolate) और कोकोआ पाउडर दोनों ही शॉर्ट टर्म ब्लड प्रेशर को कम कर सकते हैं. इनमें एडेड शुगर ना के बराबर होती है और फ्लेवेनॉइड्स होते हैं जो रक्त वाहिनियों को आराम देने में असरदार होते हैं और ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार होते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट
Topics mentioned in this article