पढ़ते हुए बच्चे का ध्यान ना भटके इधर-उधर, इसके लिए अपनाकर देख लीजिए ये 5 तरीके

Studying Tips: बच्चे अक्सर 3 घंटे पढ़ने बैठते हैं तो ढाई घंटे उनका ध्यान आसपास भटकता हुआ ही रहता है. ऐसे में माता-पिता कुछ टिप्स ध्यान में रखकर बच्चों का फोकस बनाए रख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tips To Stay Focused While Studying: इस तरह बच्चे पढ़ते हुए रहेंगे फोकस्ड.

Parenting Tips: परीक्षाओं के दिन चल रहे हैं और ऐसे में माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि बच्चे जो कुछ पढ़ रहे हैं वो उन्हें याद रहे और बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर सकें. लेकिन, बच्चे पढ़ने बैठते हैं तो आधे से ज्यादा समय उनका ध्यान आस-पास भटकता रहता है और पढ़ाई में कम ही लगता है. ऐसे में बच्चों का ज्यादातर समय पढ़ने की जद्दोजहद में खर्च होता है बजाय असल में पढ़ाई (Study) करने के. ऐसे में माता-पिता (Parents) बच्चों की मदद कर सकते हैं. यहां ऐसे ही कुछ तरीके दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से बच्चे पढ़ाई में बेहतर तरह से ध्यान लगा पाएंगे और ध्यान लगाकर फोकस के साथ पढ़ पाएंगे. 

महंगे शैंपू और कंडीशनर से बेहतर असर दिखाती हैं ये 5 देसी चीजें, बालों पर देख लीजिए लगाकर

पढ़ते हुए कैसे रहें फोकस्ड | How To Stay Focused While Studying 

पढ़ने की हो अलग जगह 

पलंग पर बैठतर पढ़ना या किचन टेबल पर किताब लेकर बैठने से पढ़ाई से ज्यादा ध्यान आस-पास की चीजों में लगा रहता है और कभी नींद आने लगती है तो कभी भूख का एहसास होने लगता है. इसीलिए पढ़ने का एक अलग कोना होना चाहिए जहां आराम से सिर्फ पढ़ाई की जा सके. 

बाल धोने से आधा घंटा पहले लगा लीजिए यह एक चीज, जड़ों को मिलेगी मजबूती और लटें होने लगेंगी घनी 

Advertisement
बच्चों का बनाएं रूटीन 

बच्चे को पढ़ने बैठा रहे हैं तो उसका एक निश्चित रूटीन और टाइम टेबल (Time Table) सेट करें जिसमें उसे पढ़ाई करनी है. जब वह खेल रहा है तब उसे पकड़कर बैठाएंगे तो उसका ध्यान खेल पर ही रहेगा. पूरे दिन का टाइमटेबल बनाएं ताकि पढ़ने से पहले वह खेलकूद खत्म कर ले. 

Advertisement
बीच-बीच में ब्रेक 

पढ़ाई के बीच-बीच में बच्चे को ब्रेक्स भी दें. 25 मिनट पढ़ाई के बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक दें और फिर पढ़ने बिठाएं. इससे पढ़ाई पर ध्यानकेंद्रित (Concentration) बेहतर तरह से होता है और बच्चा पढ़ते-पढ़ते बोर नहीं होता. 

Advertisement
फोन में ना लगें 

अगर बच्चा पढ़ रहा है तो उसके आस-पास फोन लेकर ना बैठें. ऐसा ना हो कि आप फोन में लगे हुए हैं और बच्चे को पास बैठाकर पढ़ने के लिए कह रहे हैं. इससे उसका फोकस बिगड़ेगा. आप या तो दूर बैठें या कुछ पढ़ने लगें, लेकिन फोन में ना लगे रहें. 

Advertisement
कराएं एक्टिविटी लर्निंग 

सिर्फ किताब से एक ही तरह से पढ़ते रहने से बच्चे का मन ऊबने लगेगा और ध्यान किताब से हट जाएगा. इसीलिए उसे एक्टिविटीज वगैरह कराते हुए पढ़ाएं. इससे बच्चे को कठिन चीजें भी बेहतर तरह से समझ आती हैं और याद हो जाती हैं. 

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित
Topics mentioned in this article