10 से 13 साल का है बच्चा तो पापा को जरूर करने चाहिए ये 5 काम, पैरेंटिंग कोच ने कहा कभी ना भूलें ये बातें

Parenting Tips: बच्चे की परवरिश में माता-पिता दोनों की भूमिका अहम होती है. ऐसे में यहां जानिए कौनसी हैं वो बातें जिनका पिता को खास ख्याल रखना चाहिए और कौनसे काम जरूर करने चाहिए जो बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए बेहद जरूरी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Father Should Do These Things: पैरेंटिंग कोच ने बचाया पिता को कौनसे काम जरूर करने चाहिए.

Parenting: बच्चों की परवरिश में अक्सर देखा जाता है कि उनपर मां का ज्यादा प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह मां का बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताना भी माना जाता है. बच्चों को मां ही उनकी गलतियों पर डांटती हुई दिखती हैं या फिर उन्हें समझाती रहती हैं कि ये करो या वो करो. लेकिन, बच्चों की परवरिश में पिता (Father) की भूमिका भी उतनी ही एक्टिव होना जरूरी है जितना मां एक्टिव रहती हैं. पैरेंटिंग कोच (Parenting Coach) पुष्पा शर्मा का कहना है कि 10 से 13 साल के बच्चों के पिता को 5 जरूरी काम जरूर करने चाहिए. इन कामों से बच्चों की परवरिश पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जोकि बेहद जरूरी भी है. 

बच्‍चा हर वक्‍त करता है च‍िड़च‍िड़ तो एक्‍सपर्ट की बताई ट्र‍िक आजमाइए, फ‍िर हर कोई कहेगा हंसमुख है लाडला

10 से 13 साल के बच्चों के पिता को जरूर करने चाहिए ये 5 काम 

पहला काम 

अगर बच्चा मां के साथ गलत व्यवहार कर रहा है या बदतमीजी से बात कर रहा है तो इसपर पिता को सोशल-इमोशनल बाउंडरीज सेट करना बेहद जरूरी है. पापा को बच्चों को समझाना चाहिए कि यह कितना गलत है. 

दूसरा काम 

पिता को कभी भी बच्चों के सामने अपनी पत्नी यानी बच्चों की मां को किसी बात के लिए ब्लेम नहीं करना चाहिए. इससे बच्चे के अंदर इमोशनल डिस्प्लेसमेंट होता है और पैरेंटल डिस्ट्रस्ट पैदा होता है. इससे बच्चों की अपनी मां के साथ बोंडिंग (Bonding With Parents) खराब हो सकती है. 

Advertisement
तीसरा काम 

ज्यादातर मां ही बच्चों के साथ चीजों के नियमों को लेकर सख्ती बरतती हैं. लेकिन, पैरेंटिंग कोच का कहना है कि पिता को भी रूल्स पूरी अथोरिटी के साथ बच्चों को बताने चाहिए. इससे बच्चा कंफ्यूजन में नहीं रहता. वहीं, 10 से 13 साल की उम्र रूल्स सेट करने के लिए सही भी है. 

Advertisement
Advertisement

चौथा काम 

पापा को बच्चों के सामने मां की रिस्पेक्ट करनी चाहिए. इससे बच्चों को एक तरह से रिलेशनल ब्लूप्रिंट मिलता है कि उसे भी मां के साथ सम्मान )Respect) से पेश आना है. यह बच्चे की ऑब्जर्वेशनल लर्निंग का समय है और वह जो कुछ देखता है वही सीखता है. 

Advertisement
पांचवा काम 

पिता को बच्चे के सामने अलर्ट रहने की जरूरत होती है. वह क्या बोल रहे हैं और क्या कर रहे हैं इन चीजों को लेकर अलर्ट रहें. बच्चे का दिमाग फीलिंग्स से ज्यादा पैटर्न्स और रेपिटिशंस पर रिएक्ट करता है. इसीलिए आप क्या बोल रहे हैं और क्या कर रहे हैं इस बात का ध्यान रखें. 

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston में टूटा 'बैजबॉल' का घमंड, Birmingham के सिंघम ने कर दिखाया कमाल
Topics mentioned in this article