नई दिल्ली:
भूत-प्रेत इस दुनिया में होते हैं या नहीं इस बात की पुष्टि करना बेहद मुश्किल है, लेकिन ‘भूत’ का नाम सुनते ही अच्छे से अच्छे लोगों के मन में डर की लहर दौड़ जाती है। हमारे देश के कई हिस्सों में भूतों की यूं तो कई कहानियां हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली जैसे तेजी से दौड़ते शहर में भी भूत हो सकते हैं…ये सोचकर जरा हैरानी जरूर होती हैं। कहते हैं देश की राजधानी दिल्ली दिन में जितनी खूबसूरत दिखती है, दरअसल रात होते ही उसकी कुछ जगहों का माहौल एक दम अलग हो जाता है। पता लगाइए दिल्ली में कौन सी हैं ऐसी जगहें, जहां रात तो छोड़िए दिन में भी जाने में छूट जाते हैं लोगों के पसीने...
संजय वन
संजय वन साउथ दिल्ली के बीचों-बीच बसा है और ये करीब 10 किलोमीटर के इलाके में फैला है। यहां कई सूफी संतों की दरगाह हैं, लेकिन जो बात यहां सबसे ज्यादा डराने वाली है वो है यहां की अफवाहें। बहुत से लोगों का कहना है कि यहां उन्होंने भूतों और चुड़ैलों को देखने के अलावा कई बार बच्चों के रोने की आवाजें सुनी हैं।
भूली भटियारी
भूली भटियारी सेंट्रल दिल्ली में झंडेवाला के पास स्थित है। कहते हैं इस महल की देखभाल एक महिला करती थी और उसी के नाम पर इसका नाम भूली भटियारी पड़ा। साथ ही यह महल तुगलक वंश का शिकारगाह भी हुआ करता था। शाम ढलने के बाद लोग यहां कम ही जाना पसंद करते हैं। लोगों का मानना है कि यहां अक्सर अजीबो गरीब अवाजें सुनाई देती हैं।
दिल्ली कैंट
बहुते से लोगों का कहना है कि दिल्ली के सबसे शांत और हरे-भरे इलाकों में से एक दिल्ली कैंट भी भूत-प्रेत के किस्सों से भरा हुआ है। यहां से गुजरने या फिर यहां रहने वाले कई लोगों का कहना है कि यहां उन लोगों ने कई बार एक महिला को सफेद रंग के कपड़ों में देखा है जो लोगों से लिफ्ट मांगती है। कहते हैं जिन लोगों ने इस महिला को लिफ्ट दी है आज तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।
हाउस नंबर डब्ल्यू-3
कहा जाता है दिल्ली के सबसे पॉर्श इलाकों में से एक ग्रेटर कैलाश-1 के हाउस नंबर डब्ल्यू-3 पर जाने से हर कोई कतराता है। इस घर में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी और उनके शव को करीब एक महीन के बाद घर की टंकी से निकाला गया था। घर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद से उन्हें यहां रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाजें कई बार सुनाई देती हैं।
खूनी दरवाजा
दिल्ली में स्थित इस जगह का नाम ही कमजोर दिल वालों के होश उड़ा देने के लिए काफी है। इस जगह का नाम खूनी दरवाजा तब पड़ा जब यहां मुगल सल्तनत के बादशाह बहादुर शाह जफर के तीन बेटों की ब्रिटिश जनरल विलियम हॉडसन ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। कहते हैं तभी से इनकी आत्मा यहां भटक रही है।
संजय वन
संजय वन साउथ दिल्ली के बीचों-बीच बसा है और ये करीब 10 किलोमीटर के इलाके में फैला है। यहां कई सूफी संतों की दरगाह हैं, लेकिन जो बात यहां सबसे ज्यादा डराने वाली है वो है यहां की अफवाहें। बहुत से लोगों का कहना है कि यहां उन्होंने भूतों और चुड़ैलों को देखने के अलावा कई बार बच्चों के रोने की आवाजें सुनी हैं।
भूली भटियारी
भूली भटियारी सेंट्रल दिल्ली में झंडेवाला के पास स्थित है। कहते हैं इस महल की देखभाल एक महिला करती थी और उसी के नाम पर इसका नाम भूली भटियारी पड़ा। साथ ही यह महल तुगलक वंश का शिकारगाह भी हुआ करता था। शाम ढलने के बाद लोग यहां कम ही जाना पसंद करते हैं। लोगों का मानना है कि यहां अक्सर अजीबो गरीब अवाजें सुनाई देती हैं।
दिल्ली कैंट
बहुते से लोगों का कहना है कि दिल्ली के सबसे शांत और हरे-भरे इलाकों में से एक दिल्ली कैंट भी भूत-प्रेत के किस्सों से भरा हुआ है। यहां से गुजरने या फिर यहां रहने वाले कई लोगों का कहना है कि यहां उन लोगों ने कई बार एक महिला को सफेद रंग के कपड़ों में देखा है जो लोगों से लिफ्ट मांगती है। कहते हैं जिन लोगों ने इस महिला को लिफ्ट दी है आज तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।
हाउस नंबर डब्ल्यू-3
कहा जाता है दिल्ली के सबसे पॉर्श इलाकों में से एक ग्रेटर कैलाश-1 के हाउस नंबर डब्ल्यू-3 पर जाने से हर कोई कतराता है। इस घर में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी और उनके शव को करीब एक महीन के बाद घर की टंकी से निकाला गया था। घर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद से उन्हें यहां रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाजें कई बार सुनाई देती हैं।
खूनी दरवाजा
दिल्ली में स्थित इस जगह का नाम ही कमजोर दिल वालों के होश उड़ा देने के लिए काफी है। इस जगह का नाम खूनी दरवाजा तब पड़ा जब यहां मुगल सल्तनत के बादशाह बहादुर शाह जफर के तीन बेटों की ब्रिटिश जनरल विलियम हॉडसन ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। कहते हैं तभी से इनकी आत्मा यहां भटक रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Haunted, Haunted House, 5 Most Haunted Places In Delhi, Haunted Places, Delhi, डर, डर सबको लगता है, House Number W-3, House Number W-3 Greater Kailash, Delhi Cantonment Ghost Lady, Khooni Darwaja, Sanjay Van, भूतिया, हॉन्टेड, दिल्ली की सबसे डरावनी जगहें