डिनर में खाएंगे ये 5 चीजें तो वजन घटाने में मिलेगी मदद, वेट लॉस देखकर लगेगा कि कर रहे हैं डाइटिंग 

Fat Burning Dishes: ऐसी कई भारतीय डिशेज हैं जिन्हें डिनर में खाकर वजन घटाया जा सकता है. इन डिशेज को पकाना भी आसान है और इनका असर भी तेजी से नजर आता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Weight Loss Dinner: तेजी से वजन कम करने में असर दिखाती हैं खाने की ये चीजें. 

Weigh Loss: बढ़ते वजन से अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं. वजन लगातार बढ़ते रहने पर एक बड़ी दिक्कत आती है यह डिसाइड करने की कि किस तरह इस बढ़ते वजन को कम किया जाए. कई लोग जिम या किसी स्पोर्ट्स को तलाशते हैं तो कुछ डाइटिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन, जिम और डाइटिंग दोनों के लिए ही समय निकालने की जरूरत होती है और देखा जाए तो दोनों ही आसान नहीं हैं. हालांकि, जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करके भी वजन घटाने की कोशिश की जा सकती है. आप ज्यादा कुछ ना सही तो अपने रात के खानपान में कुछ बदलाव कर सकते हैं. ऐसी कई डिशेज हैं जिन्हें डिनर (Dinner) में खाने पर वजन कम होने में मदद मिल सकती है. ये डिशेज फाइबर से भरपूर हैं और फैट बर्न (Fat Burn) करने में अच्छा असर दिखाती हैं. 

जामुन खाने के बाद उसके बीजों को फेंकने की ना करें गलती, इस तरह बनाएं पाउडर, ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें होंगी दूर 

वजन घटाने वाला डिनर | Weight Loss Dinner 

मेथी-अजवाइन का परांठा 

अक्सर परांठों को वजन बढ़ाने वाला समझा जाता है. लेकिन, परांठे सही इंग्रीडिएंट्स के साथ बनाए जाएं तो वजन घटाने में कारगर हो सकते हैं. मेथी और अजवाइन के परांठे वेट लॉस परांठों की गिनती में आते हैं जिनमें अच्छी क्वालिटी का फाइबर होता है और जो वजन घटाने में कारगर होते हैं. 

Advertisement

खट्टे और तीखे करौंदे खाने में स्वादिष्ट ही नहीं होते बल्कि सेहत को भी देते हैं कई फायदे, आप भी जानिए 

Advertisement
कोकोनट राइस 

नारियल वाले चावल या कोकोनट राइस (Coconut Rice) ऐसी रेसिपी है जिससे पेट तो भरता ही है साथ ही खाने में भी यह स्वादिष्ट है और वजन कम करता है सो अलग. कोकोनट राइस साउड इंडियन डिश है जिसे आप हफ्ते में 1 से 2 बार या उससे ज्यादा भी खा सकते हैं. 

Advertisement
मूंग दाल की खिचड़ी 

हम चाहे कहीं भी हों लेकिन जो स्वाद मां के हाथ की बनाई खिचड़ी का होता है वो अच्छे से अच्छे पकवान का भी नहीं लगता. वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोग भी मूंग दाल खिचड़ी (Moong Dal Khichdi) खा सकते हैं. मूंग दाल खिचड़ी में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स की बैलेंस्ड मात्रा होती है और इससे वजन कम होने में मदद मिलती है. 

Advertisement
तंदूरी पनीर 

वजन घटाने के लिए बेस्वाद चीजें नहीं बल्कि कई बेहद स्वादिष्ट चीजें भी डाइट (Diet) में शामिल की जा सकती हैं. तंदूरी पनीर को ग्रिल करके बनाएं जिससे यह लो फैट हो जाए. इससे शरीर को प्रोटीन भी मिलता है. 

Photo Credit: Oyster Bar & Kitchen

अलसी का रायता 

अलसी का रायता मेन डिश की तरह नहीं लेकिन रोटी सब्जी के साथ परोसा जा सकता है. अलसी के बीजों से बनाया गया रायता कम मात्रा में खाने पर भी पेट भर देता है. इससे फूड इंटेक कम होता है और आधी रात में उठ-उठकर कुछ खाने का मन नहीं करता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ

Featured Video Of The Day
Kailash Gehlot Resigns: EDऔर IT के डर से Kailash Gahlot ने छोड़ी आप पार्टी: AAP
Topics mentioned in this article